अली गोनी के परिवार को भारत-पाक तनाव के वक्त छोड़ना पड़ा था घर, जैस्मिन ने बताया क्या बीती
जैस्मिन भसीन के बॉयफ्रेंड अली गोनी का परिवार कश्मीर में रहता है। जब भारत और पाकिस्तान के बीज क्लैश चल रहा था उस वक्त दोनों काफी परेशान थे। जैस्मिन ने अब बताया कि अली के परिवार को घर छोड़ना पड़ा था।

जैस्मिन भसीन का परिवार कोटा में रहता है उनके बॉयफ्रेंड अली का कश्मीर। जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो दोनों बहुत घबराए हुए थे। जैस्मिन ने बताया है कि वह और अली रोज अपने परिवार से बात करते और परेशान होते थे। अली के परिवार को अपना घर छोड़ना पड़ा था।
एक-दूसरे को समझाते रहे जैस्मिन-अली
जैस्मिन ईटाइम्स से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने घर के हालात बता रही थीं। बोलीं, 'ब्लैकआउट्स थे और दोनों स्टेट्स में ड्रिल हो रही थीं। हमारी जनरेशन ने पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था। मैं अपने पेरेंट्स से रोज बात करती और मन उदास हो जाता। अली के साथ भी ऐसा था। अली का परिवार तो दूसरे शहर चला गया था। जम्मू के पास डोडा में, क्योंकि घर पर बच्चे थे। पूरे हफ्ते मैं और अली एक-दूसरे को समझाते रहे।'
सेना को कहा शुक्रिया
जैस्मिन ने सरकार और आर्मी की तारीफ की। बोलीं, 'उनका शुक्र है जो हम सुकून से सो सके और हमारे परिवार सुरक्षित हैं। मैं बहुत आभारी हूं कि हमारी सेना हमें प्रोटेक्ट कर रही है। एक देश के रूप में हमने ताकत दिखाई।'
जल्द कश्मीर जाएंगी जैस्मिन
जैस्मिन ने जल्द ही कश्मीर जाने की इच्छा जताई। वह बोलीं, 'मैं जल्द ही कश्मीर जाऊंगी, यह मेरा देश है, मैं जहां चाहे जा सकती हूं। मैं बीत सात साल से लगातार कश्मीर जा रही हूं। कश्मीरी लोग बहुत अच्छे हैं। उनके पास देने के लिए सिर्फ प्यार है, खासकर टूरिस्ट लोगों को। हम डरकर नहीं रहने वाले। यह हमारे देश का खूबसूरत हिस्सा है तो मुझे क्यों नहीं जाना चाहिए।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।