Tragic Drowning Incident 42-Year-Old Man Dies in Son River Near Sahar सोन नदी में डूबने से युवक की मौत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTragic Drowning Incident 42-Year-Old Man Dies in Son River Near Sahar

सोन नदी में डूबने से युवक की मौत

अरवल, निज संवाददाता। शुक्रवार की शाम सोन नदी में स्नान करने चले गए। इस क्रम में गहरे पानी में चला गया। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 23 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
सोन नदी में डूबने से युवक की मौत

अरवल, निज संवाददाता। सहार के समीप सोन नदी में डूबने से 42 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। मृतक जितेंद्र रजक आरा जिले के सहार थाना क्षेत्र के बड़की खडाव गांव का निवासी है। मृतक रिश्तेदार के यहां सहार आए थे। शुक्रवार की शाम सोन नदी में स्नान करने चले गए। इस क्रम में गहरे पानी में चला गया। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। हालांकि डूबने की सूचना पर काफी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयास के बाद सोन नदी से उसे निकाला गया और आन- फानन में सदर अस्पताल अरवल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इस संबंध में सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोन नदी में एक युवक को डूबकर मरने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस अरवल सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है। परिजन के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।