Road Accident Injures Three Women and Two Children in Hunterganj यात्रियों से भरा टोटो पलटा पांच घायल, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRoad Accident Injures Three Women and Two Children in Hunterganj

यात्रियों से भरा टोटो पलटा पांच घायल

यात्रियों से भरा टोटो पलटा पांच घायल यात्रियों से भरा टोटो पलटा पांच घायल यात्रियों से भरा टोटो पलटा पांच घायल यात्रियों से भरा टोटो पलटा पांच घायल या

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 23 May 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
यात्रियों से भरा टोटो पलटा पांच घायल

हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज कौलेश्वरी मार्ग स्थित बेलगाडा मोड के समीप शुक्रवार को घटे एक सड़क दुर्घटना में तीन महिला और दो बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना टोटो के अनियंत्रण होकर पलट जाने के कारण घटा। जिसमें टोटो पर सवार तीन महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज लाकर भर्ती कराया गया। घायलो में गया जिला के गुरुआ गांव के सत्येंद्र दास की 38 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी, जितेंद्र दास की 35 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी, 7 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी, वीरू दास का 10 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार, डोभी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के नरेश दास की 45 वर्षीय पत्नी बिफीया देवी शामिल हैं।

सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वहीं गंभीर चोट रहने के कारण बिफीया देवी को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सभी बहेरी गांव में स्वर्गीय सत्येंद्र दास के पुत्री की शादी में शामिल होने आए थे। विवाह संपन्न होने के बाद सभी अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तोतो के पलट जाने के कारण दुर्घटना घटी और सभी घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।