Inauguration of Babu Hardev Singh College New Educational Opportunities in Rohai Village रोहाई में विधायक ने किया कॉलेज का उद्घाटन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsInauguration of Babu Hardev Singh College New Educational Opportunities in Rohai Village

रोहाई में विधायक ने किया कॉलेज का उद्घाटन

करपी, निज संवाददाता।इस मौके उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से छात्र छात्राएं बीए, बीएससी, बीसीए, बीकॉम, बीबीए एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, मास कम्युनिकेशन समेत अन्य दर्जनों डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 23 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
रोहाई में विधायक ने किया कॉलेज का उद्घाटन

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रोहाई गांव में शुक्रवार को बाबू हरदेव सिंह कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन संस्था का उद्घाटन स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया। इस मौके उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से छात्र छात्राएं बीए, बीएससी, बीसीए, बीकॉम, बीबीए एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, मास कम्युनिकेशन समेत अन्य दर्जनों डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। कॉलेज खुल जाने के बाद यहां के छात्र-छात्राओं को दूसरे प्रदेशों एवं बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहीं से विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यहां के छात्र दूसरे प्रदेशों एवं बड़े शहरों में जाकर इस तरह के कोर्स करते हैं, जिससे उन्हें काफी पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन अब वे अपने घर पर रहकर यहां से उच्च शिक्षा के कई प्रकार के कोर्स कर सकते हैं, जिससे उन्हें पैसे की भी काफी बचत होगी।

मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह यादव, रोहाई के पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता दयानंद सिंह, शारदानंद सिंह, गोलू पटेल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार, टूना सिंह, आनंद वर्मा समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।