Local Conference Highlights Lack of Development Agenda for the Poor in Bihar पीएम मोदी व नीतीश सरकार गरीबों को हितैषी नहीं, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsLocal Conference Highlights Lack of Development Agenda for the Poor in Bihar

पीएम मोदी व नीतीश सरकार गरीबों को हितैषी नहीं

उनके विकास के एजेंडे में गरीबों के लिए कोई योजना नहीं , भाकपा माले का सातवां लोकल सम्मेलन दमुहा पंचायत के हाजीपुर स्थित उत्तरी सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 23 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी व नीतीश सरकार गरीबों को हितैषी नहीं

उनके विकास के एजेंडे में गरीबों के लिए कोई योजना नहीं लोकल सम्मेलन गरीबों के लिए जमीन, मजदूरी, शिक्षा, दवा, आवास आदि की उठाई गई मांग जहानाबाद, निज संवाददाता। भाकपा माले का सातवां लोकल सम्मेलन दमुहा पंचायत के हाजीपुर स्थित उत्तरी सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। इस मौके पर मिट्ठू विश्वकर्मा को लोकल कमेटी के सचिव चुना गया। वहीं 17 सदस्य कमेटी का भी चुनाव हुआ। इस चुनाव में उद्घाटनकर्ता के रूप में विनोद कुमार भारती जो प्रखंड के सचिव हैं। वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बातें रखी। भाजपा की जो सरकार है संप्रदाय को उन्माद की राजनीति कर रही है और जनता के विकास एजेंडा से गायब है।

रोजगार, शिक्षा, आदि उनके एजेंडा में नहीं है। बिहार के जो सरकार है नीतीश कुमार वह गरीबों को भलाई की बात करते हैं। लेकिन जमीन पर यह नहीं दिख रही। वे विकास की बात बोलते हैं लेकिन बिहार में देखा जा रहा है कि गरीब विरोधी काम हो रहा है। अमीरों के पक्ष में काम हो रहा है जो भी गरीब को घर, जमीन आवश्यक है। उन्हें घर जमीन नसीब नहीं हो रहा है। किसानों व गरीबों को 200 मिनट फ्री बिजली अभी तक नहीं दिया जा रहा है। अन्य गरीबों को मनरेगा के तहत भी काम नहीं मिल रहा है। सम्मेलन में नेताओं ने विधवा, विकलांग और वृद्ध लोग के जीवन यापन के लिए मांग किया है। यह सरकार गरीबों के जो एजेंडा है जमीन, मजदूरी, रोजगार, शिक्षा, दवाई इस पर काम करें और इस चुनाव में आह्वाहन किया है कि विगत विधानसभा चुनाव में एनडीए को हराना है और इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से विजय बनाना है। फोटो- 23 मई जेहाना- 23 कैप्शन- जिले के दमुहा पंचायत के हाजीपुर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मेलन में उपस्थित माले कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।