Two women labourers killed and two injured in soil collapse at Faridabad railway station site फरीदाबाद में रेलवे स्टेशन साइट पर हादसा; मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsTwo women labourers killed and two injured in soil collapse at Faridabad railway station site

फरीदाबाद में रेलवे स्टेशन साइट पर हादसा; मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और मशीनों की मदद से मिट्टी हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला गया और फिर उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।

Sourabh Jain पीटीआई, फरीदाबादFri, 23 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में रेलवे स्टेशन साइट पर हादसा; मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल

फरीदाबाद में शुक्रवार को हुए एक दुखद हादसे में रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के दौरान मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा पुराने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तब हुआ जब वहां खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी ढह गई और उसके नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि इन दिनों फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार (रिनोवेशन) का काम चल रहा है, इसी दौरान वहां पर बेसमेंट की खुदाई हो रही थी और तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मिट्टी हटाने के लिए कुछ मजदूर नीचे उतरे थे, तभी अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें चार मजदूर दब गए।

नविता और नंदिता निकली मृतक

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और मशीनों की मदद से मिट्टी हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला गया और फिर उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिलाओं की पहचान 32 साल की नविता और 34 साल की नंदिता के रूप में हुई है। इनमें से नविता बिहार के लखीसराय जिले की रहने वाली थी जबकि नंदिता पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। हादसे में एक पुरुष और एक महिला समेत दो मजदूर घायल भी हो गए, जिनकी पहचान झारखंड निवासी काजल और गोविंदा के रूप में हुई है। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है।

उधर मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिनोवेशन काम में लगे सभी मजदूर निर्माण स्थल पर ही रह रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर फिलहाल मजदूरों की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।