रामगंज नहर फॉल के समीप तेज रफ्तार एक अनियंत्रित हाईवा पलटा
घोसी, निज संवाददाता।रामगंज नहर फाल के समीप अनियंत्रित हो गया और नहर में पलट गया। घटना की जानकारी पाकर घोसी थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

घोसी, निज संवाददाता। उदेरास्थान मुख्य नहर मार्ग पर शुक्रवार को रामगंज नहर फॉल के समीप तेज रफ्तार एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक पलट गया। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दे कि दक्षिण की ओर से तेज गति से आ रहे हाईवा जिस पर मिट्टी लोड था रामगंज नहर फाल के समीप अनियंत्रित हो गया और नहर में पलट गया। घटना की जानकारी पाकर घोसी थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मुख्य नहर मार्ग के किनारे बसे ग्रामीणों का बताना है कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोडेड हाईवा गुजरता है। जिससे अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
ग्रामीणों ने बताया कि गत 6 महीने के अंदर बड़े वाहनों की चपेट में आने से आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।