Jhanak 20 Year Leap Actress Twinkle Arora to Replace Hiba Nawab Star Plus show झनक में कौन लेगा हिबा नवाब की जगह? इस एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak 20 Year Leap Actress Twinkle Arora to Replace Hiba Nawab Star Plus show

झनक में कौन लेगा हिबा नवाब की जगह? इस एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल

स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। लीप के बाद शो में झनक का किरदार निभा रहीं हिबा नवाब शो को अलविदा कहेंगी। हिबा की जगाह लेने के लिए एक एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
झनक में कौन लेगा हिबा नवाब की जगह? इस एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल

स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। शो में लीप के बाद कई मेन किरदार शो को अलविदा कहेंगे। शो को अलविदा कहने वालों में झनक का किरदार निभाने वाली हिबा नवाब का नाम भी शामिल है। उन्होंने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में खुद इस बात को माना था। हिबा नवाब के सीरियल छोड़ने के बाद उनकी जगह कौन लेगा, हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है। अब उस एक्ट्रेस का नाम सामने आ गया है।

कौन लेगा हिबा नवाब की जगह?

डाउनटाउन मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिबा नवाब की जगह ट्विंकल अरोड़ा लेंगी। सीरियल से जुड़े सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, "हां, कई एक्ट्रेस के ऑप्शन के बाद ट्विंकल अरोड़ा को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। वो रोल में अच्छी तरह फिट हो रही हैं और आगे के नरेटिव के लिए सही एनर्जी लेकर आएंगी। हमने मेन लीड के लिए शक्ति अरोड़ा को कास्ट करने की कोशिश की, लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से वो मुमकिन नहीं हो पाया।"

ये एक्टर्स भी शो को कहेंगे अलविदा

हिबा नवाब के अलावा अनिरुद्ध की मां का किरदार निभाने वाली काजल पिसाल, अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले कृषाल आहूजा और अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शर्मा का नाम भी शामिल है।

बदल जाएगी शो की पूरी स्टोरीलाइन

सीरियल में 20 साल के लीप के बाद शो की पूरी स्टोरीलाइन बदलने वाली है। शो की करेंट स्टोरीलाइन की बात करें तो शो में इस वक्त अप्पू दीदी की तबीयत काफी खराब है। इधर झनक प्रेग्नेंट है। झनक अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध को झनक की प्रेग्नेंसी की बात पता चलेगी? 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।