Anupamaa Todays Episode Anupama 23 May Gautam Started his revenge influence moti baa Anupamaa 23 May: गौतम की बात सुन खौफ खाएगी अनुपमा, प्रार्थना सिर्फ एक रिक्वेस्ट करेंगी मोटी बा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Todays Episode Anupama 23 May Gautam Started his revenge influence moti baa

Anupamaa 23 May: गौतम की बात सुन खौफ खाएगी अनुपमा, प्रार्थना सिर्फ एक रिक्वेस्ट करेंगी मोटी बा

Anupamaa Today's Episode: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में प्रार्थना, मोटी बा की बात मान लेगी। वह मोटी बा की बातें सुनने के बाद अपने तलाक को पोस्टपोन करने का निर्णय लेगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa 23 May: गौतम की बात सुन खौफ खाएगी अनुपमा, प्रार्थना सिर्फ एक रिक्वेस्ट करेंगी मोटी बा

‘अनुपमा’ का आज का एपिसोड इमोशंस और ट्विस्ट से भरपूर रहा। पराग इमोशनल हो जाता है। वह अपनी पहली पत्नी की तस्वीर से बात करते हुए कहते है कि उसने अपनी बेटी प्रार्थना को उस वक्त अकेला छोड़ा जिस वक्त उसे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। वह अपनी पहली पत्नी से माफी मांगता है और वादा करता है कि वह अब अपनी बेटी का साथ जरूर देगा। वहीं प्रेम और आर्यन, प्रार्थना का मूड ठीक करने की कोशिश करते हैं।

इसी बीच प्रेम की मुलाकात गौतम से होती है। प्रेम, गौतम को परेशान करने की कोशिश करता है। गौतम भड़क उठता है और अनुपमा को बर्बाद करने की धमकी देता है। अनुपमा के दिमाग में गौतम की बातें बैठ जाती है। वह हर वक्त सिर्फ गौतम द्वारा दी गई धमकी के बारे में ही सोचती है। हालांकि, वह किसी को भी ये बात बताती नहीं है।

वहीं गौतम, अनुपमा को धमकी देने के बाद मोटी बा को अपनी तरफ करने की कोशिश करता है। मोटी बा उसकी बातों में आ जाती हैं और प्रार्थना से बात करती हैं। मोटी बा, प्रार्थना से कहती हैं कि वह सिर्फ आर्यन की शादी तक रुक जाए। मोटी बा की बात प्रार्थना को सही लगती है और वह आर्यन की शादी के बाद तलाक लेने का फैसला लेती है।

शो में गंभीर मोड़ तब आता है जब अंश का अपहरण हो जाता है। गौतम के इशारे पर गुंडे उसे बेरहमी से पीटते हैं। जब ये बात मोटी बा को पता चलती है तब वह कहती हैं कि अनुपमा के घर की लड़कियाें के पांव जैसे ही कोठारी हाउस में पड़ते हैं कुछ न कुछ जरूर हाेता है। दूसरी तरफ, गौतम का खेल और खतरनाक हो जाता है, और वह शाह परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश में लग जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।