Hera Pheri 3: अक्षय की टीम ने परेश रावल को दी चेतावनी, कहा- भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नतीजे
Hera Pheri 3 Controversy: अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की लीगल टीम की हेड पूजा टिडके ने बताया कि उन्होंने परेश रावल को लीगल नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है।

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर शुरू हुआ विवाद, अब गंभीर मोड़ लेता दिख रहा है। परेश रावल ने अभी तक अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस का जवाब नहीं दिया है। अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से केस संभाल रहीं पूजा टिडके ने बताया कि उन्होंने परेश रावल को रिटन में बता दिया है कि उनके इस फैसले की वजह से उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।
‘फिल्म पर काफी खर्च हो चुका है’
पूजा ने पीटीआई से कहा, “मुझे लगता है कि इस पर बड़ा कानूनी एक्शन हो सकता है। इससे फिल्म की फ्रैंचाइजी को बहुत नुकसान हुआ है। हमने परेश जी को लिखित में बता दिया है कि इस फैसले के काफी खतरनाक कानूनी नतीजे हो सकते हैं। फिल्म पर पहले ही काफी खर्च हो चुका है। एक्टर्स, क्रू, सीनियर आर्टिस्ट्स, शूटिंग के सामान और ट्रेलर की शूटिंग पर काफी पैसे लगे हैं।”
‘फिल्म का थोड़ा बहुत हिस्सा शूट हो चुका था’
पूजा ने बताया कि परेश रावल ने फिल्म के ट्रेलर की शूटिंग पूरी कर ली थी। उन्होंने कहा, “ट्रेलर की शूटिंग के लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट साइन हुए थे। और तो और, फिल्म का थोड़ा बहुत हिस्सा, करीब तीन मिनट तीस सेकेंड का सीन भी शूट हो चुका था, लेकिन फिर अचानक कुछ दिन पहले परेश जी की तरफ से एक नोटिस आया जिसमें उन्होंने कहा कि अब वो फिल्म से नहीं जुड़ना चाहते। ये सुनकर हम सब हैरान रह गए।”
फ्रैंचाइजी की इज्जत दांव
पूजा ने कहा कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन परेश रावल के हटने से फिल्म और उससे जुड़े एक्टर्स की इमेज को नुकसान जरूर हुआ है। उन्होंने कहा, "जो एक्टर्स इस फिल्म से जुड़े हैं, उनकी साख को नुकसान हुआ है। पूरी फ्रैंचाइजी की भी इज्जत दांव पर लगी है और ऊपर से ऑडियंस भी काफी मायूस हो गई है। हमें अब भी उम्मीद है कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।”
परेश रावल को दिया सात दिन का समय
पूजा ने बताया कि परेश रावल ने अब तक लीगल नोटिस का जवाब नहीं दिया है, लेकिन उन्हें जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने कहा, “फिल्म में अभी तक अच्छा-खासा पैसा लगाया जा चुका है। शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। अब सबका शेड्यूल गड़बड़ा गया है। प्रोफेशनली सब पर असर पड़ा है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।