Janhvi Kapoor Reveal She Jumped On Someone When Get To Know Homebound Headed To Cannes Film Festival किसी के ऊपर कूद पड़ी और…जाह्नवी ने बताया क्या हुआ जब पता चला ‘होमबाउंड’ दिखाई जाएगी कान में, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Reveal She Jumped On Someone When Get To Know Homebound Headed To Cannes Film Festival

किसी के ऊपर कूद पड़ी और…जाह्नवी ने बताया क्या हुआ जब पता चला ‘होमबाउंड’ दिखाई जाएगी कान में

जाह्नवी कगपूर जल्द फिल्म होमबाउंड में नजर आने वाली हैं। हालांकि रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी कान फिल्म फेस्टिवल में और इस दौरान उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। जाह्नवी ने अब बताया कि उन्हें जब पता चला फिल्म कान में दिखाई जाएगी तो उनका क्या रिएक्शन था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
किसी के ऊपर कूद पड़ी और…जाह्नवी ने बताया क्या हुआ जब पता चला ‘होमबाउंड’ दिखाई जाएगी कान में

जाह्नवी कपूर इस समय काफी प्राउड फील कर रही हैं क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्मेहेप होमबाउंड की स्पेशल स्क्रीनिंग थी कान फिल्म फेस्टिवल में। इतना ही नहीं फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था। अब जाह्नवी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी फिल्म को एक्सेप्ट कर लिया है कान की स्क्रीनिंग के लिए तो उनका क्या रिएक्शन था।

किसी के ऊपर कूद गई थीं

जाह्नवी ने द गॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं और खुद को खुशनसीब मानती हैं कि वह फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि मेरे पास फोन आया और उन्होंने कहा कि मुझे ईमेल आया है, हमें एक्सेप्ट कर लिया है। हमें इस कैटेगरी में सेलेक्ट कर लिया है। जैसे ही मुझे यह पता चला मैं किसी के ऊपर कूद गई थी और चिल्लाने लगी थी।'

डायरेक्टर की तारीफ

जाह्नवी ने यह भी कहा कि फिल्म के डायरेक्टर नीरज घेवान काफी सपोर्टिव रहे हैं कास्ट और क्रू के साथ और उनके सेट पर ऐसा महौल रहता था जो आज तक उन्हें देखने को मिला। वो बेस्ट माहौल था। मैं बता नहीं सकती कि सेट पर होना मेरे लिए कितना अच्छा हीलिंग प्रोसेस था।

9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन

बता दें कि होमबाउंड को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इस दौरान करण जौहर भी इमोशनल हो गए थे जो फिल्म के प्रोड्यूसर थे। फिल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। कान फिल्म फेस्टिवल के मुताबिक फिल्म में 2 बचपन के दोस्तों के बारे में बताया गया है जो छोटे गांव से हैं और अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं, लेकिन जैसे ही वे इसके करीब पहुंचते हैं तभी उनकी लाइफ में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं।

ये भी पढ़ें:जाह्नवी कपूर ने कान डेब्यू में किया श्रीदेवी के लुक को रिक्रिएट, जीता सबका दिल

जाह्नवी ने इस दौरन यह भी कहा कि वह अपनी मां श्रीदेवी को काफी मिस कगर रही हैं। वह खुश हैं कि इस दौरान उनके पिता बोनी कपूर और बहन खुशी उनके साथ थे, लेकिन मां को वह मिस कर रही थीं। जाह्नवी ने कहा, पहली बार ऐसा हुआ कि हम कान से वापस आए, लेकिन मां साथ नहीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।