सेना ने लौटाया बैसरन घाटी में गिरा शांभवी का फोन
Kanpur News - 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी ऐशान्या और बहन शांभवी के फोन की जांच के बाद सेना ने शांभवी का फोन वापस कर दिया है। एशान्या का फोन अभी भी सेना के...

बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में हुई थी शुभम की मौत वहीं गिर गए थे पत्नी ऐशान्या और उनकी बहन शांभवी के फोन सरसौल, कानपुर। पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी की साली शांभवी का फोन सेना ने जांच के बाद वापस भेज दिया है। इस फोन में परिवार के कश्मीर दौरे के फोटो-वीडियो थे। उनकी छानबीन कर घाटी में मौजूद लोगों के बीच आतंकियों का सुराग निकालने की कोशिश की गई। शुभम की पत्नी एशान्या का फोन अभी तक जांच के लिए सेना के पास ही है। सैन्य अफसरों ने परिवार को सूचना दी है कि जांच के बाद एशान्या का फोन भी परिवार को वापस कर दिया जाएगा।
शुभम के परिवार ने गुरुवार को इसकी तस्दीक की है। शुभम की शहादत को गुरुवार को एक महीना पूरा हो गया। परिवार अब भी बेटे के गम से बेहाल है। बुधवार को परिजनों ने शुभम की आत्मा की शांति के लिए हवन कराया। परिजन अभी भी उसे याद कर बिलख पड़ते हैं। शुभम की पत्नी एशान्या लगातार शुभम की ही बातें कर उसे याद करती हैं। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि घटना को एक माह बीत गया है। हमारे परिवार ही नहीं पूरे समाज के लिए यह असहनीय कष्ट है। बेटे ने जान बचाने के लिए धर्म नहीं बदला, जान दे दी। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था, वह कर रहे हैं। सेना ने पाक में बने आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन अभी भी पाक सरकार आतंकियों को संरक्षण दे रही है। जो आगे भी ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। हमारी सेना आतंकियों समेत उनके संरक्षकों को पूरी तरह से समाप्त करे। उन्होंने कहा कि इस घटना में जान गंवाने वालों को सरकार ने शहीद का दर्जा नहीं दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी 30 मई को कानपुर में बेटे को शहीद का दर्जा घोषित करेंगे। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि शुभम की आत्मा की शांति के लिए हाथीपुर स्थित आवास में हवन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।