कीर्तिनगर ब्लॉक के गांवों में बिजली आपूर्ति बनी समस्या
विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला सहित अन्य स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। ग्राम प्रधान सुनय कुकशाल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर समस्या का समाधान...

विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला, जखंड, मैखंडी सहित आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन प्रेषित करते हुए ग्राम पंचायत पैण्डुला के निर्वतमान ग्राम प्रधान सुनय कुकशाल ने कहा कि विकासखंड कीर्तिनगर के पैण्डुला, कण्डोली, जखंड, मैखंडी, न्यूली, राडागाड़, चौकी, डागर, कोठार, बैन्जवाडी, अकरी पट्टी, बारजूला पट्टी, डागर पट्टी में विद्युत आपूर्ति काफी समय से बाधित चल रही है, जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही व्यापारियों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कहा कि विद्युत संबंधति समस्या को लेकर अधिकारियों से सम्पर्क किया गया है, लेकिन ऊर्जा निगम लगातार झूठे आश्वासन देकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहा है।
कहा कि निगम की लचर और सुस्त रवैये के कारण आमजनमानस परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति न होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है। कुकसाल ने एसडीएम कीर्तिनगर से जल्द विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने और आर्थिक नुकसान का आंकलन करने के लिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन को आदेशित करने की मांग की है। मौके पर मिनाक्षी पुण्डीर, रश्मि बडोनी, शिवानी डोभाल, बलदेव सिंह कठैत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।