New Bus Services Launched in Darbhanga and Sitamarhi Districts चंदौना से दरभंगा तक दो रूटों पर बसों का परिचालन शुरू, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNew Bus Services Launched in Darbhanga and Sitamarhi Districts

चंदौना से दरभंगा तक दो रूटों पर बसों का परिचालन शुरू

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने जाले विधानसभा क्षेत्र में दो रूटों पर बसों का परिचालन शुरू किया। मंत्री जीवेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। यह सेवा चंदौना स्थित एमकेएस कॉलेज से शुरू हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
चंदौना से दरभंगा तक दो रूटों पर बसों का परिचालन शुरू

जाले। क्षेत्रीय विधायक सह राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार की अनुशंसा पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से दरभंगा-सीतामढ़ी जिले की सीमा पर एमकेएस कॉलेज, चंदौना से दो रूटों पर दो जोड़ी बसों का शुक्रवार से परिचालन शुरू किया गया। इस अवसर के लिए उक्त कॉलेज के पास आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री जीवेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बसों को अपने अपने रूट के लिए रवाना किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जाले विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर उन्होंने नित नए संकल्प लिए, जिसे वे क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से पूरा करने में लगे हुए हैं।

पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय परिवहन प्रबंधक शंकर झा ने कहा कि मंत्री जीबेश कुमार की पहल पर जाले से बसें चलाई जा रही है। इसके संचालन में सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बस के रूट और संचालन को लेकर बताया कि पहली बस चंदौना स्थित एमकेएस कॉलेज के पास से चलकर भाया जोगियारा-मुरैठा-कमतौल होते हुए दरभंगा तक जाएगी। वह बस चंदौना से सुबह 6 बजे खुलकर 7:47 बजे सुबह दरभंगा पहुंचेगी। पुनः दरभंगा से 8:30 बजे खुलकर इसी रूट से 10:22 बजे में चंदौना पहुंचेगी, फिर चंदौना से 11:00 खुलकर दिन के 12:46 दरभंगा पहुंचेगी। पुनः दोपहर 3:30 बजे दरभंगा से खुलकर शाम 5:17 बजे चंदौना पहुंचेगी। वहीं दूसरी बस दरभंगा से भाया कंसी, सिमरी, बिठौली, सिंहवाड़ा, भरवाड़ा, जाले होते हुए चंदौना तक चलेगी। वह बस दरभंगा से सुबह 6 बजे खुलकर 7:48 बजे चंदौना पहुंचेगी। चंदौना से सुबह 9:30 बजे खुलकर 11:10 बजे दरभंगा पहुंचेगी, फिर दरभंगा से दोपहर 12:00 खुलकर 1:42 बजे चंदौना पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे चंदौना से खुलकर शाम में 4:36 बजे दरभंगा पहुंचेगी। एक साथ दो रूटों पर पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन शुरू होने से इलाके में खुशी का माहौल देखा गया। इस मौके पर जोगियारा के मुखिया उमाशंकर सिंह सहित अंजनी निषाद, रिंकी देवी, अंजली सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।