Inspiring Teachings for Children at Terapanth Sabha Bhavan Event समणी निर्देशिका का 250 बच्चों ने किया दर्शन लाभ, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsInspiring Teachings for Children at Terapanth Sabha Bhavan Event

समणी निर्देशिका का 250 बच्चों ने किया दर्शन लाभ

तेरापंथ सभा भवन में हुए दर्शन लाभ कार्यक्रम में आरबी पब्लिक स्कूल के 250 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में समणी भावितप्रज्ञा जी ने बच्चों को सच बोलने और चोरी न करने की प्रेरणा दी। उपासिका प्रभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 24 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
समणी निर्देशिका का 250 बच्चों ने किया दर्शन लाभ

बच्चों को प्रेरणादायक शिक्षाओं से करवाया गया अवगत तेरापंथ सभा भवन में हुआ दर्शन लाभ कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। तेरापंथ संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के शासन की वर्तमान समणी निर्देशिका भावितप्रज्ञा जी के सान्निध्य में आरबी पब्लिक स्कूल के 250 बच्चों ने दर्शन सेवा का लाभ लिया। कार्यक्रम में आरबी पब्लिक स्कूल के कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा सात के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका प्रभा सेठिया के द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने बच्चों को ताड़ासन,ज्ञान मुद्रा एवं अन्य प्रेरणादायक शिक्षाओं से अवगत करवाया। विद्यालय की शिक्षिका ट्विंकल राखेचा ने सभी बच्चों को समणी जी से अवगत कराया।

तत्पश्चात समणी भावितप्रज्ञा जी ने एक कहानी के माध्यम से बच्चों को झूठ ना बोलने की एवं चोरी न करने की प्रेरणा दी। बच्चों को मंगल भावना के द्वारा जीवन को मंगलमय बनाने की प्रेरणा दी गई। समणी जी ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हमेशा हमें अपने जीवन में सत्य ही बोलना चाहिए और कभी चोरी नहीं करनी चाहिए। समणी भावितप्रज्ञा जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चे हमारा कल का भविष्य है, हम इन्हें जैसा ढालेंगे, वैसे ही ढल जाएंगे। ज्ञान की चेतना का विकास इसी उम्र में होता है, लेकिन इसको जगाकर के रखना विद्यालय का ही काम है। अंत में शिक्षिका कल्पना जैन के द्वारा समणी जी एवं स्थानीय सभा एवं सहयोगी संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में स्थानीय सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद,मंत्री मनोज भंसाली,निर्मल मरोठी,राकेश सेठिया,पंकज नाहटा,महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सेठिया,मंत्री वीणा बैद,सविता महनोत,कुसुम भंसाली,नीता गोलछा,बबीता डागा,सोनू पटावरी के साथ-साथ आरबी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रश्मि अग्रवाल,खुशी सरकार,कल्पना जैन,रेखा अग्रवाल, ट्विंकल राखेचा,प्रतीक्षा गौरांग,प्रतीक्षा थापा, पायल जायसवाल,पायल गुप्ता, प्रियांशु, परिणीता, काजल, अलका,प्रणय थापा,जोना,रितेश,सुशील,नवीन आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने इस कार्यक्रम को बहुत ही सराहा और कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्य बच्चों के सकारात्मक भविष्य का निर्माण करते हैं। पिकनिक स्पॉट,वॉटर पार्क,गेम पार्लर आदि सभी विद्यालय लेकर जाते हैं, लेकिन इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में मानसिक आध्यात्मिक विकास होता है। उनमें धर्म के प्रति रुचि भी पैदा होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।