Tragic Suicide of Young Farmer Found Hanging from Tree Ahead of Wedding इटावा में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTragic Suicide of Young Farmer Found Hanging from Tree Ahead of Wedding

इटावा में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

Etawah-auraiya News - खेत पर फसल की रखवाली करने गए युवक का शव पेड़ पर फांसी के खेत पर फसल की रखवाली करने गए युवक का शव पेड़ पर फांसी के

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 24 May 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

खेत पर फसल की रखवाली करने गए युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छह माह बाद युवक की शादी होनी थी। परशुपुरा बाजार की रसीद काटने के रुपये गिरने से परेशान था। घटना के बाद मंगेतर सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परशुपुरा गांव के शिव कुमार का 24 वर्षीय बेटा रविकांत उर्फ सोनू गुरुवार देर शाम खेत में खड़ी मक्का की फसल की रखवाली करने गया था। शुक्रवार सुबह गांव के लोग खेत की तरफ गए तो रविकांत का शव आम के पेड़ पर फंदे से लटका देख दंग रह गए।

घटना की जानकारी गांव के लोग खेत की ओ दौड़ पड़े, युवक का शव फंदे पर लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन- फानन में रस्सी काटकर शव को नीचे उतारकर घर ले गए। पिता की सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम प्रेमचंद पुलिस टीम के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविकांत चार भाइयों में दूसरे नंबर का था, उसने बीएससी की थी। परशुपुरा बाजार में पर्ची काटता था। रविकांत की शादी नंवबर माह में कानपुर नगर थाना अरौल सरैयाभुड़ गांव की मानवी पुत्री दुर्गा सिंह से होनी थी। मानवी ने बताया गुरुवार सुबह बात हुई थी तो बताया था कि पशु बाजार मे रसीद काटने जा रहा है। फिर रात में दस बजे आखिरी बार बात हुई है। बताया कि रसीद काटी थी, जिसके रुपये कहीं गिर गये हैं। अब कहां से रुपये देगें। मर जाऊंगा दो प्रसेंट बैटरी होने की बात कहकर फोन बंद हो गया। सुबह जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। इंस्पेक्टर क्राइम प्रेमचंद ने बताया युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जांच में अभी तक रुपये गिरने की बात सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।