आकाश बने युवजन सभा के जिलाध्यक्ष
Shahjahnpur News - समाजवादी युवा जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने आकाश यादव को शाहजहांपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से लिया गया है। गिरी ने आशा व्यक्त की है...

शाहजहांपुर। समाजवादी युवा जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने मोहल्ला तारीन जलाल नगर निवासी आकाश यादव को शाहजहांपुर का जिला अध्यक्ष नामित किया है। अरविंद गिरी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की संस्कृति से आकाश यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने आशा जताई है कि आकाश यादव जिले में पार्टी को मजबूत करेंगे। उनके कर्मठ प्रयासों से समाजवादी पार्टी से बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि वह संविधान के अनुसार जिला कमेटी का गठन कर 15 दिन के अंदर उनसे अनुमोदन ले लेंगे।
यह ध्यान रखा जाए कि नामित किए जाने वाले पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय सदस्य हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।