बिजली का निजीकरण रोकने को मुख्यमंत्री से अपील
Mirzapur News - मिर्जापुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में धरना, प्रदर्शन और सभा आयोजित की। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने प्रबंधन की हठवादिता...
मिर्जापुर, संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में जारी ध्यानाकर्षण आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को विद्युत कर्मचारी सुंयक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों ने नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन व सभा की। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने प्रबंधन की हठवादिता को आड़े हाथो लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त कराने की अपील की। संघर्ष समिति के संयोजक दीपक सिंह ने कहा कि जिला अधिकारी की ओर से बिजली कर्मी नेताओं की बुलाई गई बैठक में बिजली कर्मियों ने उन्हें दो टूक बता दिया है, कि निजीकरण पर कोई भी बात करनी है।
संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों से की जाए। संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली कर्मचारी भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कोई तकलीफ नहीं होने देना चाहते। इस लिए कर्मचारी शांतिपूर्वक ध्यान आकर्षण आंदोलन चला रहे हैं लेकिन प्रबंधन इस ध्यान आकर्षण आंदोलन को हड़ताल बताकर बिजली कर्मियों को डराने, धमकाने, उत्पीड़न करने, ट्रांसफर करने,संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर छटनी करने आदि जैसे उत्पीड़न कर ऊर्जा निगमों में अनावश्यक तौर पर अशांति का वातावरण बना रहा है। विरोधसभा में इंजीनियर दीपक सिंह, विनीत मिश्रा, अंशु कुमार पांडेय, सुमित कुमार यादव, राजेश कुमार गौतम, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, राम सिंह, विनय कुमार गुप्ता, अमित सिंह, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, विनय कुमार वैस, राकेश कुमार, रोशन कुमार, अभिषेक, विनोद कुमार, संजय कुमार, अंकेश मिश्रा, विनोद ,संदीप, धमेंद्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।