After Rohit and Virat Angelo Mathews to retire from Tests after first Sri Lanka vs Bangladesh match रोहित, विराट के बाद इस दिग्गज का संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेलेंगे श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After Rohit and Virat Angelo Mathews to retire from Tests after first Sri Lanka vs Bangladesh match

रोहित, विराट के बाद इस दिग्गज का संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेलेंगे श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज

भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Bhasha कोलंबोFri, 23 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
रोहित, विराट के बाद इस दिग्गज का संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेलेंगे श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज

भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने पहले टेस्ट के बाद वह पांच दिनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। सैंतीस वर्ष के मैथ्यूज हालांकि सफेद गेंद से क्रिकेट खेलते रहेंगे। उनका आखिरी टेस्ट 17 से 21 जून के बीच गॉल में खेला जाएगा। गौरतलब है कि मैथ्यूज ने 2009 में पदार्पण के बाद से 118 टेस्ट में 8167 रन बनाए हैं। श्रीलंका के इतिहास में कुमार संगकारा (12400) और माहेला जयवर्धने (11814) के बाद सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम है।

एक्स पर लिखा यह संदेश
एंजेलो मैथ्यूज ने ‘एक्स ’ पर लिखा कि कृतज्ञ ह्रदय और अविस्मरणीय यादों के साथ। अब समय आ गया है कि मैं खेल के सबसे अद्भुत प्रारूप से विदा लूं। बांग्लादेश के खिलाफ जून में पहला टेस्ट देश के लिए मेरा आखिरी टेस्ट होगा। उन्होंने कहाकि मैं टेस्ट प्रारूप से विदा ले रहा हूं लेकिन सफेद गेंद के प्रारूप में खेलने के लिये उपलब्ध रहूंगा। अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी टेस्ट क्रिकेट में बागडोर संभाले।

ये भी पढ़ें:भारत खेलेगा नहीं, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में होगा इंडिया कनेक्शन; जानिए कैसे?

श्रीलंका क्रिकेट ने की तारीफ
श्रीलंका क्रिकेट ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहाकि श्रीलंका क्रिकेट के असल सेवक। सत्रह साल तक नेतृत्व कुशलता, प्रतिबद्धता और लाल गेंद के क्रिकेट में अविस्मरणीय यादों के लिए शुक्रिया। आपके समर्पण और जुनून ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। इसमें आगे लिखा गया है कि भविष्य के लिए शुभकामनाएं। सफेद गेंद के क्रिकेट में आपका योगदान जारी रहने का इंतजार।