जाह्नवी कपूर ने कान 2025 में डेब्यू किया है। एक्ट्रेस ने जब रेड कार्पेट पर एंट्री की तो सबकी नजर उन पर ही टिक गई। सबको श्रीदेवी की याद आ गई।
जाह्ववी की फोटोज देखकर यही कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को ट्रिब्यूट दिया है क्योंकि ऐसे ही लुक में श्रीदेवी ने फोटोशूट करवाया था।
जहां आम तौर पर सेलेब्स वेस्टर्न लुक अपनाते हैं वहीं जाह्नवी ने एक रॉयल टच वला लहंगा पहना था जिसमें उनकी स्कर्ट का एक लंबा ट्रेल था। दुपट्टे को उनके कंधे से लेकर गए और सिर पर रखा है जैसे घुंघट रखते हैं।
इसके साथ जाह्नवी की ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने लेयर्ड पर्ल नेकलेस पहना है जो एक विंटेज लुक दे रहा है।
एक फैन ने कमेंट भी किया कि आप हूबहू अपनी मां श्रीदेवी जैसे लग रही हो। एक ने यह भी लिखा कि बिना रिवीलिंग ड्रेस पहने कान में ऐसा आउटफिट देखकर काफी अच्छा लगा। एक ने लिखा बेस्ट कान डेब्यू लुक।
वैसे बता दें कि जाह्नवी यहां अपनी फिल्म होमबाउंड की टीम के साथ पहुंची थीं। उनके साथ ईशान खट्टर, करण जौहर और डायरेक्टर नीरज भी थे।
कई बार डायरेक्टर नीरज और एक्टर ईशान, रेड कार्पेट पर जाह्नवी की मदद करते दिखे, उनका आउटफिट पकड़ते हुए।
होमबाउंड का कान में एक सेक्शन में प्रीमियर होगा जिसको लेकर जाह्नवी और बाकी सब काफी एक्साइटेड हैं।