Janhvi Kapoor Recreate Mother Sridevi Look In Her Cannes Debut Wins Fans Heart जाह्नवी कपूर के कान डेब्यू से फैंस को आई श्रीदेवी की याद, एक्ट्रेस ने मां को दिया परफेक्ट ट्रिब्यूट
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजाह्नवी कपूर के कान डेब्यू से फैंस को आई श्रीदेवी की याद, एक्ट्रेस ने मां को दिया परफेक्ट ट्रिब्यूट

जाह्नवी कपूर के कान डेब्यू से फैंस को आई श्रीदेवी की याद, एक्ट्रेस ने मां को दिया परफेक्ट ट्रिब्यूट

जाह्नवी कपूर का इस साल कान 2025 में डेब्यू हुआ है। रेड कार्पेट से जाह्नवी की कई फोटोज सामने आई हैं जिन्हें फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है। अपने लुक के जरिए जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को एक परफेक्ट ट्रिब्यूट दिया है।

Sushmeeta SemwalWed, 21 May 2025 07:03 AM
1/8

जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी

जाह्नवी कपूर ने कान 2025 में डेब्यू किया है। एक्ट्रेस ने जब रेड कार्पेट पर एंट्री की तो सबकी नजर उन पर ही टिक गई। सबको श्रीदेवी की याद आ गई।

2/8

श्रीदेवी को ट्रिब्यूट

जाह्ववी की फोटोज देखकर यही कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को ट्रिब्यूट दिया है क्योंकि ऐसे ही लुक में श्रीदेवी ने फोटोशूट करवाया था।

3/8

ट्रेडिशनल लुक

जहां आम तौर पर सेलेब्स वेस्टर्न लुक अपनाते हैं वहीं जाह्नवी ने एक रॉयल टच वला लहंगा पहना था जिसमें उनकी स्कर्ट का एक लंबा ट्रेल था। दुपट्टे को उनके कंधे से लेकर गए और सिर पर रखा है जैसे घुंघट रखते हैं।

4/8

जाह्नवी की ज्वैलरी

इसके साथ जाह्नवी की ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने लेयर्ड पर्ल नेकलेस पहना है जो एक विंटेज लुक दे रहा है।

5/8

फैंस के कमेंट्स

एक फैन ने कमेंट भी किया कि आप हूबहू अपनी मां श्रीदेवी जैसे लग रही हो। एक ने यह भी लिखा कि बिना रिवीलिंग ड्रेस पहने कान में ऐसा आउटफिट देखकर काफी अच्छा लगा। एक ने लिखा बेस्ट कान डेब्यू लुक।

6/8

होमबाउंड की टीम भी थी साथ

वैसे बता दें कि जाह्नवी यहां अपनी फिल्म होमबाउंड की टीम के साथ पहुंची थीं। उनके साथ ईशान खट्टर, करण जौहर और डायरेक्टर नीरज भी थे।

7/8

ईशान मदद करते दिखे

कई बार डायरेक्टर नीरज और एक्टर ईशान, रेड कार्पेट पर जाह्नवी की मदद करते दिखे, उनका आउटफिट पकड़ते हुए।

8/8

कान में फिल्म का प्रीमियर

होमबाउंड का कान में एक सेक्शन में प्रीमियर होगा जिसको लेकर जाह्नवी और बाकी सब काफी एक्साइटेड हैं।