राम गोपाल वर्मा ने कियारा के बिकीनी सीन पर भद्दा कमेंट करके डिलीट किया ट्वीट, लोग बोले- ठरकी बुड्ढा
राम गोपाल वर्मा के ट्वीट्स अक्सर कॉन्ट्रोवर्शियल होते हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ट्वीट किया जिसे ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ गया। उन्होंने बिकीनी पहने कियारा पर भद्दा कमेंट किया था जिस पर लोग उन्हें ठरकी बुड्ढा बोल रहे हैं।

राम गोपाल वर्मा ने वार 2 के टीजर पर ऐसा कमेंट किया कि लोग भड़क गए हैं। उनका कमेंट बिकीनी पहनें कियारा आडवाणी पर था। सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि कुछ प्लैटफॉर्म्स पर स्क्रीनशॉट वायरल है जिसे देखकर लोग राम गोपाल वर्मा को 'ठरकी' बता रहे हैं।
राम गोपाल ने किया आपत्तिजनक कमेंट
दरअसल जूनियर एनटीआर के बर्थडे (20 मई) को वार 2 का टीजर रिलीज किया गया। फिल्म में रितिक रोशन और कियारा आडवाणी भी हैं। कियारा का बिकीनी शॉट दिखाया गया। इसमें उन्होंने येलो कलर की बिकीनी पहन रखी है। राम गोपाल वर्मा ने कियारा की बैक से बिकीनी वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही ऐसा कमेंट लिखा जिसे पढ़कर लोग भड़क गए। ट्रोलिंग होने के बाद RGV ने कमेंट डिलीट कर दिया। हालांकि रेडिट पर इसका स्क्रीनशॉट है और राम गोपाल वर्मा को लोग जमकर भला-बुरा लिख रहे हैं। RGV ने किया था ये पोस्ट
लोगों ने राम गोपाल को जमकर कोसा
एक यूजर ने लिखा है, राम गोपाल वर्मा को पॉर्नहब और ट्विटर पर कमेंट करने का फर्क नहीं समझ आता है। एक ने लिखा है, क्या फूंक के ट्वीट कर रहा है। एक कमेंट है, आज दारू पीकर बैठा होगा। एक ने लिखा है, ठरकी। एक और ने लिखा है ठरकी बुड्ढा। एक कमेंट है, राम गोपाल वर्मा ठरकीपन में हमेशा खुल्लमखुल्ला बोलता है। एक ने लिखा है, पता था कि ये मूर्ख है और बकवास करता रहता है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही कर दिया, इतने ओपनली बॉलीवुड मेनस्ट्री एक्ट्रेस के बारे में कभी कमेंट नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।