सहरसा: बनमा में सेविकाओ को दी जा रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण
सिमरी बख्तियारपुर में बनमा ईटहरी प्रखंड के कुसमी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय पोषण एवं पढ़ाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीपीओ अवंतिका कुमारी ने दीप...

सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड के कुसमी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीडीपीओ अवंतिका कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें उपस्थित सेविकाओं को पोषण के साथ बच्चों के पढ़ाई एवं शारीरिक एवं मानसिक विकास को लेकर विस्तार पुर्वक बताया जा रहा है। सीडीपीओ अवंतिका कुमारी ने कहा कि आज तक सेविका पोषण का कार्य तो करती आ रही है। लेकिन अब प्रशिक्षण प्राप्त सेविकाओं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को देखते हुए सफल पढ़ाई कराएगी। इसके अलावा पोषण ट्रेकर को लेकर विस्तार से बताया गया।
टीएचआर सुखा राशन वितरण ट्रेकर के माध्यम से ही वितरण किया जाएगा। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शिखा कुमारी समेत आंगनबाड़ी सेविका रूबी कुमारी, किरण कुमारी, चंचल कुमारी, विणा कुमारी, उषा कुमारी, रेणु कुमारी, गीता कुमारी, निक्की कुमारी, आभा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।