Teachers Support College Secretary Dismiss Exploitation Allegations as Baseless सचिव के समर्थन में उतरे शिक्षक, आरोपों को बताया बेबुनियाद, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTeachers Support College Secretary Dismiss Exploitation Allegations as Baseless

सचिव के समर्थन में उतरे शिक्षक, आरोपों को बताया बेबुनियाद

सचिव के समर्थन में उतरे शिक्षक, आरोपों को बताया बेबुनियादसचिव के समर्थन में उतरे शिक्षक, आरोपों को बताया बेबुनियादसचिव के समर्थन में उतरे शिक्षक, आरोपों को बताया बेबुनियादसचिव के समर्थन में उतरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 21 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
सचिव के समर्थन में उतरे शिक्षक, आरोपों को बताया बेबुनियाद

देवशरण महिला कॉलेज के सचिव के समर्थन में उतरे शिक्षक, शोषण के आरोपों को बताया बेबुनियाद बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सोहसराय स्थित देवशरण महिला कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने कॉलेज के सचिव के प्रति भरोसा जताते हुए उनके खिलाफ लगे शोषण के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। शिक्षकों ने स्पष्ट कहा कि हाल ही में कुछ समाचार माध्यमों में सचिव पर लगाए गए जो आरोप प्रकाशित हुए हैं, वे न केवल निराधार हैं, बल्कि पूरी तरह से तथ्यों से परे हैं। प्रोफेसर संजय कुमार, प्रो. जयप्रकाश वर्मा, प्रो. विवेक चंद्र, प्रो. उषा किरण समेत अन्य शिक्षकों ने बताया कि कॉलेज में कार्यरत सभी शिक्षक एवं कर्मियों को नियमित रूप से वेतन मिल रहा है और कार्य का वातावरण भी सहयोगात्मक है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज सचिव के नेतृत्व में संस्था महिला शिक्षा और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रही है। ऐसे में अन्य कॉलेजों से आए कुछ कर्मियों द्वारा देवशरण महिला कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे कॉलेज की सकारात्मक छवि पर भी असर पड़ता है। शिक्षकों ने समस्या के समाधान के लिए संवाद और समन्वय को ही एकमात्र रास्ता बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।