मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज
लालगंज। संवाद सूत्र करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान पंचायत के राजेश महतो ने करताहां थाना को आवेदन देकर अपने ही पट्टीदार पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने और जबरन जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप...

लालगंज। संवाद सूत्र करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान पंचायत के राजेश महतो ने करताहां थाना को आवेदन देकर अपने ही पट्टीदार पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने और जबरन जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में राजेश महतो ने कहा है कि वह भटौली भगवान पंचायत का मूल निवासी है। बुधवार को जब मैं अपने जमीन पर कुछ काम कर रहा था तभी मेरे पट्टीदार गौरीशंकर महतो, शिवशंकर महतो, छोटू कुमार, सुरेश महतो सभी ग्राम भटौली भगवान थाना करताहां लाठी, डंडा, लोहा का रॉड लेकर जमीन पर पहुंच गए और कहा यहां से तुम भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे।
यह मेरा जमीन है। तभी बिना समझे शिवशंकर महतो ने मेरे माथे पर लोहे की रॉड से वार किया। रॉड छिटककर मेरे हाथ पर लगा और हाथ का हड्डी टुट गया और सभी लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। वहां से हमने किसी तरह जान बचाकर भागा और इलाज कराया। करताहां थाने पर जाकर आवेदन दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की आवेदन मिला है जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।