Noida greater Noida people afraid after strong winds and rin damaged things at night full report खिड़कियां-दरवाजे टूटे, लोग वाहन छोड़कर भागे, दहशत में बीती नोएडा के लोगों की रात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNoida greater Noida people afraid after strong winds and rin damaged things at night full report

खिड़कियां-दरवाजे टूटे, लोग वाहन छोड़कर भागे, दहशत में बीती नोएडा के लोगों की रात

इससे वाहनों की छत, बोनट और शीशे टूट गए। अजनारा होम्स सोसाइटी में भी एक बड़ा पेड़ पांच वाहनों पर गिर गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गए। गौर सिटी वन के 6 एवेन्यू सहित अन्य सोसाइटियों में भी फ्लैट की बालकनी और खिड़कियों के शीशे टूटने के मामले सामने आए। कई जगह गमले भी गिरने की शिकायतें आईं।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 May 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
खिड़कियां-दरवाजे टूटे, लोग वाहन छोड़कर भागे, दहशत में बीती नोएडा के लोगों की रात

जिले में बुधवार रात को अचानक आई आंधी से दहशत का माहौल बन गया। कई घरों के दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं। तूफान इतना तेज था कि एलिवेटेड रोड पर कई चालक अपने दोपहिया वाहनों को छोड़कर सुरक्षित जगह भागने लगे। गुरुवार को भी तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान की रफ्तार 79 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी। आंधी-तूफान के बाद तेज बारिश हुई और इन पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जो जहां था, वहीं थम गया। कई वाहन रास्ते में रुक गए।

सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में खिड़की में लगा फ्रेम उखड़कर फ्लैट के अंदर गिर गया। गनीमत रही इस दौरान कोई भी कमरे में मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। डीटीएच का एंटिना और बिजली के तार भी इधर-उधर बिखर गए। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में भी काफी नुकसान पहुंचा। यहां रहने वाले देशराज सिंह ने बताया कि उनकी सोसाइटी के पास सीआरसी की निर्माणाधीन परियोजना है। यहां कार्य करने के लिए आसपास लोहे के पाइप रखे हुए हैं। तेज आंधी और बारिश के कारण लोहे के पाइप सोसाइटी की चहारदीवारी के पास ओपन पार्किंग में खड़े वाहनों के ऊपर गिर गए।

इससे वाहनों की छत, बोनट और शीशे टूट गए। अजनारा होम्स सोसाइटी में भी एक बड़ा पेड़ पांच वाहनों पर गिर गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गए। गौर सिटी वन के 6 एवेन्यू सहित अन्य सोसाइटियों में भी फ्लैट की बालकनी और खिड़कियों के शीशे टूटने के मामले सामने आए। कई जगह गमले भी गिरने की शिकायतें आईं।

लोहे की खिड़की बिजली के तारों पर लटकी

सेक्टर-112 के आरडब्ल्यूए महासचिव विकास चौधरी ने बताया कि तूफान की वजह से एक मकान की लोहे की खिड़की निकलकर बिजली के तारों पर लटक गई। इससे तार क्षतिग्रस्त हो गए। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में भी जगह-जगह ऐसा ही आलम रहा। दादरी, जेवर, दनकौर व रबुपूरा आदि में भी रातभर बत्ती गुल रही।

दादरी के जीटी रोड पर पेड़ भी सड़क पर गिर गया। इससे जीटी रोड़ का यातायात बाधित रहा। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार पटेल ने बताया कि आंधी की वजह से बिजली ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। विद्युत निगम के कर्मी और अभियंता देर रात तक व्यवस्था सामान्य करने में जुटे रहे।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टर और सोसाइटी में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। सेक्टर-49, बरौला, यामाहा विहार, हिंडन विहार आदि में रहने वाले लोगों ने मंगलवार रात सेक्टर-47 उपकेंद्र पर पहुंचकर घेराव भी किया। वहीं, ग्रेनो वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में भी पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

सप्ताहभर से हो रही बिजली मंगलवार देर रात गुस्साए निवासियों ने सेक्टर-47 विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि विद्युत के अधिकारी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। आरोप ये भी है कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति की मांग को लेकर जेई से लेकर अधीक्षण अभियंता तक संपर्क करने की कोशिश की गई। कुछ अभियंताओं के फोन नंबर बंद मिले तो कुछ ने फोन उठाया ही नहीं। हिंडन विहार के निवासी रमेश कुमार ने बताया पिछले एक हफ्ते से रात में घंटों बिजली गायब रहती है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

सेक्टर-49 बरौला की कल्याण कुंज की रहने वाली शालिनी सिंह ने कहा कि हम बिजली बिल समय पर जमा करते हैं, फिर भी हमें निर्बाध आपूर्ति नहीं मिल रही। विभाग के अधिकारी जवाब देने की बजाय फोन बंद कर लेते हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं हो रहा।

फोन नहीं उठाने का आरोप

विभाग के अधिकारयों के फोन न उठाएं जाने पर नाराजगी जताते हुए उपभोक्ताओं ने फोन काल का स्क्रीन शॉट भी साझा कर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर आपूर्ति में सुधार की मांग की है।