छात्रा की जान बचाने पर किया सम्मानित
जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने सेवानिवृत्त सैनिक यशपाल चौहान को सम्मानित किया। यशपाल ने एक छात्रा की जान बचाई जो नैथाणा पुल से कूदने जा रही थी। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि युवाओं को...

जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा नैथाणा, चौरास के सेवानिवृत्त सैनिक यशपाल चौहान को गुरुवार को सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि बीते बुधवार को नैथाणा पुल से एक छात्रा आत्महत्या की कोशिश में पुल से कूदने जा रही थी, तभी यशपाल चौहान की नजर पड़ी और उन्होंने बहुत तेजी से दौड़कर उस छात्रा की जान बचाई। बताया कि छात्रा को खुदखुशी करने से बचाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। असवाल ने कहा कि आज क़े युवा ऐसे कदम उठा रहे हैं जिससे कि कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। आज युवाओं को अपने परिवार अपने माता-पिता के प्रति प्यार एवं सम्मान खत्म हो रहा है, जो कि समाज के लिए अच्छी खबर नहीं है।
चौहान ने बताया कि आज के युवाओं को अपने परिवार के बारे में इतने बड़े कदम उठाने से पहले जरूर सोचना चाहिए,वहीं माता-पिता को भी बच्चों से दोस्ताना रिश्ता रखने की आवश्यकता है। इस मौके पर श्यामलाल आर्य, रामलाल नौटियाल, अनिल थपलियाल, मुकेश बर्त्वाल, अर्जुन गोदियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।