chhattisgarh mausam imd issued heavy rain alert in may districts toofani wind will blow छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन भारी बारिश, 60KM की रफ्तार से चलेगी तूफानी हवा; 11 जिलों में येलो अलर्ट, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh mausam imd issued heavy rain alert in may districts toofani wind will blow

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन भारी बारिश, 60KM की रफ्तार से चलेगी तूफानी हवा; 11 जिलों में येलो अलर्ट

Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने अगले चार लगातार बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए विभाग ने 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 22 May 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन भारी बारिश, 60KM की रफ्तार से चलेगी तूफानी हवा; 11 जिलों में येलो अलर्ट

Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। प्रदेशभर में फिर बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए ऑरेंज और 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर शाम से रात में अच्छी बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट है। सुबह 11 बजे तक ठंडी हवा चलती रही। मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी से राहत है। आकाश में बादल छाए हुए हैं। आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

रायपुर मौसम विभाग ने बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ बारिश होगी। मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती है। हवा 40-60 प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में हवा की स्पीड 30 से 40 KMPH हो सकती है। बुधवार शाम को मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

मबारिश के साथ तेज तूफान की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। दक्षिण व पूर्वोत्तर भारत की ओर इसके विस्तार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। वहीं दूसरी ओर एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पाकिस्तान से लेकर उत्तरी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक सक्रिय है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव हो रहा है। अगले तीन दिनों तक मध्यम वर्षा के साथ तेज तूफान की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान तापमान 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली से 5 की मौत

बुधवार की शाम को मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने और आधी तूफान से प्रदेश में 5 लोगों की मौत भी हुई है। बलरामपुर में पिता-पुत्र समेत 3 की जान गई। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक ग्रामीण ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया। दर्जनभर से ज्यादा मवेशियों की मौत भी हुई है। दुर्ग जिले के अंडा-रिसामा क्षेत्र में एक महिला के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तेज आंधी-तूफान में पेड़ उखड़ गया। (रिपोर्ट - संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।