Chandi Block Office Initiates 3-Day Training for Anganwadi Workers on Nutrition and Education पढ़ाई के साथ पोषण का भी आंगनबाड़ी सेविका को मिला प्रशिक्षण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsChandi Block Office Initiates 3-Day Training for Anganwadi Workers on Nutrition and Education

पढ़ाई के साथ पोषण का भी आंगनबाड़ी सेविका को मिला प्रशिक्षण

पढ़ाई के साथ पोषण का भी आंगनबाड़ी सेविका को मिला प्रशिक्षणपढ़ाई के साथ पोषण का भी आंगनबाड़ी सेविका को मिला प्रशिक्षणपढ़ाई के साथ पोषण का भी आंगनबाड़ी सेविका को मिला प्रशिक्षणपढ़ाई के साथ पोषण का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 21 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई के साथ पोषण का भी आंगनबाड़ी सेविका को मिला प्रशिक्षण

चंडी प्रखंड कार्यालय में दिया गया 3 दिवसीय प्रशिक्षण दूसरे बैच का प्रशिक्षण गुरुवार से होगा शुरू फोटो: चंडी प्रशिक्षण-चंडी प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करती आंगनबाड़ी सेविकाएं। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के कार्यशाला भवन में पोषण भी-पढ़ाई भी विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले बैच में 99 सेविकाओं ने भाग लिया। इसका समापन बुधवार को हुआ। गुरुवार को दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा। इसमें 98 सेविकाएं शामिल होंगी। बच्चों को पढ़ाई के साथ पोषण देने की जानकारी प्रशिक्षण में दी जा रही है। सीडीपीओ सोनिका मंदिलवार ने बताया बाल्यावस्था में देखभाल पर विशेष जोर दिया गया।

प्रशिक्षण में बाल गीत, चेतना गीत, खेल-खेल से सीखना, रोल प्ले, मोटिवेशनल वीडियो एवं प्रेजेंटेशन द्वारा माड्यूल नवचेतना, आधारशिला एवं मार्गदर्शिका का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। महिला पर्यवेक्षिका द्वारा बाल विकास, पोषण, स्कूल पूर्व शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, वृद्धि निगरानी, कुपोषित, अत्यंत कुपोषित बच्चों की पहचान, देखभाल एवं परामर्श, एनीमिया नियंत्रण, पोषण वाटिका का संवर्धन एवं अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन के एकीकृत दृष्टिकोण पर चर्चा की गयी। ट्रेनर के रूप में महिला पर्यवेक्षिका नीता कुमारी, रीमा कुमारी, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।