सुविधा : मोगलकुआं से लेकर ईमादपुर मोड़ तक 18 करोड़ से बनेंगे नाला सह सड़क
सुविधा : मोगलकुआं से लेकर ईमादपुर मोड़ तक 18 करोड़ से बनेंगे नाला सह सड़कसुविधा : मोगलकुआं से लेकर ईमादपुर मोड़ तक 18 करोड़ से बनेंगे नाला सह सड़कसुविधा : मोगलकुआं से लेकर ईमादपुर मोड़ तक 18 करोड़ से बनेंगे...

सुविधा : मोगलकुआं से लेकर ईमादपुर मोड़ तक 18 करोड़ से बनेंगे नाला सह सड़क 900 मीटर नाला रोड बनने से शहर की यातायात व्यवस्था होगी और बेहतर नगर निगम ने तैयार की नई योजना, स्वीकृति मिलते ही निर्माण काम होगा शुरू फोटो : नगर आयुक्त : बिहारशरीफ कुशवाहा धर्मशाला के पास निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर को जल्द ही एक और सुविधा मिलने जा रही है। मछली मंडी से मोगलकुआं तक आनंद पथ इस साल बरसात तक बन जाएगा। इसके बाद मोगलकुआं से लेकर ईमादपुर मोड़ तक 18 करोड़ से नाला सह सड़क बनायी जाएगी।
वहां 900 मीटर नाला रोड बनने से शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी। नगर निगम ने इसके लिए एक नई योजना तैयार की है। इसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण काम शुरू कराया जाएगा। इस सड़क के बनने से शेखाना, ईमदापुर, अंबेर, रहुई के तरफ से सोहसराय या बिहारशरीफ शहर के विभिन्न स्थानों पर जाना और आसान हो जाएगा। उस मार्ग में भी बड़ा नाला बनाकर उसे ढंककर आनंद पथ की तरह ही तैयार करने की योजना है। ताकि, सड़कें चौड़ी हों और लोग आसानी से आ जा सकें। इसके बनने से मोगलकुआं के पास लगने वाले जाम से भी शहरवासियों को छुटकारा मिलेगा। नगर आयुक्त ने बरसात के पहले आनंद पथ को पूरा करने का दिया आदेश : शहर में यातायात को सुचारु बनाने व जलजमाव से निजात के लिए आनंद पथ का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। कुशवाहा धर्मशाला के पास नाला निर्माण किया जा रहा है। वहां बन रहे बॉक्स कल्वर्ट का नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात के पहले नाला सह रोड का काम पूरा करने का आदेश दिया। ताकि लोगों को इस बरसात में जलजमाव की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि इस नाला सह सड़क के बनने से बिहारशरीफ शहर को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इसके बनने से मछली मंडी, शिवपुरी, मगध कोलोनी, मोगलकुआं समेत आसपास के मोहल्लों के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस निर्माण काम को हर हाल में बरसात के पहले पूरा कर लिया जाएगा। जलनिकासी के लिए बनाया जा रहा बॉक्स कन्वर्ट : उन्होंने बताया कि कुशवाहा धर्मशाला के पास 12 मीटर लंबा व 4.5 मीटर चौड़ा बॉक्स कन्वर्ट बनाया जा रहा है। इस बॉक्स में आसपास के मोहल्लों से निकलने वाले नालों को जोड़ा जाएगा। ताकि, नालों का गंदा पानी बड़ा नाला से होकर शहर से बाहर आसानी से निकल सके। आने वाले समय में यह पथ शहर के लिए काफी उपयोगी होगी। यह मार्ग शहर के औद्योगिक व शैक्षणिक गतिविधियों से होते हुए गुजर रहा है। इसलिए इसकी अहमियत काफी बढ़ जाएगी। इससे नए इलाके भी काफी विकास करेंगे। हमारा लक्ष्य बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट बनाने के साथ ही लोगों के लिए सुविधाजनक व नागरीक सेवाओं को बेहतर बनाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।