Private Buses Violate Rules Despite Traffic Police Presence in Aligarh पुलिस के सामने प्राइवेट बसों की मनमानी, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPrivate Buses Violate Rules Despite Traffic Police Presence in Aligarh

पुलिस के सामने प्राइवेट बसों की मनमानी

Aligarh News - फोटो... चालान के बाद भी नहीं मान रहे चालक चौराहे पर सवारी भरने को खड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 22 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस के सामने प्राइवेट बसों की मनमानी

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। डिपो में चालक-परिचालकों के हंगामे के बाद भी प्राइवेट बसों की मनमानी पर ब्रेक नहीं लग सका। अब भी प्राइवेट बसें सरकारी बसों की लाइन में सवारियां भर रही हैं। इससे रोडवेज का लोड फैक्टर प्रभावित होता है। जबकि चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी रहती है। इस मामले में परिवहन विभाग की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा। बुधवार की दोपहर सूतमिल चौराहे पर रोडवेज बसें सवारियां भर रही थीं। इसके साथ प्राइवेट बस भी चौराहे पर खड़ी दिखीं। जबकि प्राइवेट बस चौराहे पर रुकने का कोई नियम नहीं है। इसके बाद भी बस चालक मनमानी करते दिखे।

चौराहे पर निगरानी के लिए तैनात रोडवेज कर्मी सौदान सिंह ने बताया कि वह रोडवेज की बसों को व्यवस्थित कराते हैं। प्राइवेट बस चालकों से कई बार बसें हटाने के लिए बोला लेकिन वह नहीं मानते। बसों को चौराहे के आस पास खड़ी कर सवारियां भरते हैं। इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से करेंगे। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि दिन भर में कई बसों के चालान होते हैं, मगर प्राइवेट बस चालक नहीं मानते। आरएम सतेंद्र वर्मा के मुताबिक चौराहे से एक किलो मीटर के दायरे में कोई प्राइवेट बस खड़ी नहीं हो सकती। प्राइवेट बसों के लिए स्टैंड खेरेश्वर में हैं। चौराहे पर कोई भी प्राइवेट बस खड़ी होती है तो उन पर चालान की कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए एसपी ट्रैफिक से बात की जाएगी। चौराहे से प्राइवेट बसों के अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर प्राइवेट बसों को खेरेश्वर स्थित स्टैंड पर ही भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।