Celebration of Maharani Ahilyabai Holkar s 300th Birth Anniversary by BJP Women s Wing in Varanasi भारतीय संस्कृति के उन्नयन में अहिल्याबाई का बड़ा योगदान , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCelebration of Maharani Ahilyabai Holkar s 300th Birth Anniversary by BJP Women s Wing in Varanasi

भारतीय संस्कृति के उन्नयन में अहिल्याबाई का बड़ा योगदान

Varanasi News - वाराणसी में भाजपा महिला मोर्चा ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि दिलीप पटेल ने बताया कि अहिल्याबाई ने भारतीय संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 22 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय संस्कृति के उन्नयन में अहिल्याबाई का बड़ा योगदान

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भाजपा महिला मोर्चा महानगर की ओर से बुधवार को गुलाब बाग (सिगरा) स्थित पार्टी कार्यालय पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर संगोष्ठी हुई। बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के उन्नयन एवं विकास में अहिल्याबाई होल्कर की बड़ी भूमिका रही। उनकी शासन व्यवस्था न्याय, समानता और धर्मनिरपेक्षता पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि महारानी अहिल्याबाई ने देशभर में मंदिरों, धर्मशालाओं, कुओं, तालाबों और सड़कों का निर्माण करवाया। मथुरा, वाराणसी, गया और अन्य तीर्थ स्थलों में उनके द्वारा बनवाए गए घाट और मंदिर आज भी प्रसिद्ध हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उस समय के रूढ़िवादी समाज में उन्होंने महिलाओं को सम्मान और अधिकार दिलाने की दिशा में कदम उठाए।

संगोष्ठी में प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, अशोक पटेल, मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी, नरसिंह दास, सुरेश चौरसिया आदि ने भी विचार रखे। इस मौके पर प्रज्ञा पांडेय, साधना सिंह, आरती पाठक, नेहा कक्कड़, प्रीति पुरोहित, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, सारिका गुप्ता, उषा सिंह, अनीशा शाही, सुषमा सिंह, अर्चना सिंह, निशा श्रीवास्तव, तरुणा चतुर्वेदी, शालिनी सिंह, साधना पांडेय आदि रहीं। संचालन जगदीश त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम पटेल ने किया। महारानी के पदचिह्नों पर चलें बेटियां केशरीपुर (रोहनिया) स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर संगोष्ठी हुई। इसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर रहे। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि बेटियों को अहिल्याबाई होल्कर के पदचिह्नों पर चलना चाहिए ताकि समाज में महिलाओं का सम्मान और स्वाभिमान बढ़े। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल, संजय सोनकर, कमलेश पाल, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, जयप्रकाश दुबे, विनीता सिंह, रामप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश प्रियदर्शी, मनीष गौड़ विजय यादव, यूसुफ ख़ान, रामचंद्र पाल, सुधीर पाल, गणेश पाल, रितेश पाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।