Employment Camp in Ghatsila Offers 589 Job Vacancies with Salaries up to 30 000 INR घाटशिला इम्प्लाइमेंट एक्सचेंज में भर्ती कैम्प आज, 589 पदों पर होगी बहाली, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEmployment Camp in Ghatsila Offers 589 Job Vacancies with Salaries up to 30 000 INR

घाटशिला इम्प्लाइमेंट एक्सचेंज में भर्ती कैम्प आज, 589 पदों पर होगी बहाली

जमशेदपुर में घाटशिला में आयोजित भर्ती कैम्प में 589 नियुक्तियाँ होंगी। मेसर्स एसके सेफ्टी विंग्स, सहयोग सिक्योरिटीज और टाटा मोटर्स द्वारा विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियाँ की जाएँगी। वेतन 9,000 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
घाटशिला इम्प्लाइमेंट एक्सचेंज में भर्ती कैम्प आज, 589 पदों पर होगी बहाली

जमशेदपुर। घाटशिला में इम्प्लाइमेंट एक्सचेंज में आज भर्ती कैम्प आयोजित किया गया है। वहां 589 नियुक्तियां होंगी। भर्ती कैम्प में मेसर्स एसके सेफ्टी विंग्स 200, मेसर्स सहयोग सिक्योरिटीज एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा. लि. आदित्यपुर 276 जबकि टाटा मोटर्स 100 पदों पर नियुक्ति करेगी। घाटशिला में आयोजित शिविर में नौ हजार से तीस हजार रुपये तक वेतन वाली नौकरी का ऑफर दिया गया है। मेसर्स एसके सेफ्टी 200 एसोसिएट बहाल करेगी। इनकी शैक्षिक योग्यता मैट्रिक है। 18 से 34 साल उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं। 18 से 21 हजार वेतन मिलेगा। चेन्नई और कोयंबटूर में नियुक्ति होगी। इसके अलावा वेल्डर के 30 पद हैं।

छह माह का अनुभव होने पर 20 से 25 हजार रुपए वेतन मिलेगा। इस कंपनी को 136 सिक्योरिटी गार्ड भी चाहिए। 10 से 18 हजार तक वेतन देगी। टाटा मोटर्स 100 पदों पर अप्रेंटिस बहाल करेगी। योग्यता विभिन्न ट्रेड में आईटीआई होनी चाहिए। अप्रेंटिस को सरकार के नियम के अनुसार छात्रवृत्ति मिलेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।