Candle March in Sitamarhi Demands Justice for Deceased Nursing Officer Ashish Sharma न्याय व एकजुटता का प्रतीक बना नर्सेज संघ का कैंडल मार्च, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCandle March in Sitamarhi Demands Justice for Deceased Nursing Officer Ashish Sharma

न्याय व एकजुटता का प्रतीक बना नर्सेज संघ का कैंडल मार्च

सीतामढ़ी में नर्सिंग ऑफिसर आशीष शर्मा के आकस्मिक निधन पर न्याय की मांग के लिए ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेस फेडरेशन ने कैंडल मार्च का आयोजन किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी और दोषियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 22 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
न्याय व एकजुटता का प्रतीक बना नर्सेज संघ का कैंडल मार्च

सीतामढ़ी। नर्सिंग ऑफिसर आशीष शर्मा के आकस्मिक निधन पर न्याय की मांग को लेकर ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेस फेडरेशन के द्वारा बुधवार की देर शाम एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार यह कैंडल मार्च सीतामढ़ी सदर अस्पताल से शुरु हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों व नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। मार्च के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मोमबत्तियों की रोशनी में नर्सिंग स्टाफ का यह सशक्त प्रदर्शन केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एकजुट होकर न्याय की मांग का प्रतीक बन गया।

नर्सेज संघ के नेताओं ने बताया कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होना बेहद चिंताजनक है। संघ ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अगर न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को राज्यव्यापी स्तर पर ले जाया जाएगा। यह कैंडल मार्च न केवल दुख की अभिव्यक्ति था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि स्वास्थ्य कर्मी अपने साथी के लिए न्याय की लड़ाई में एकजुट हैं। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हर व्यक्ति की गरिमा और सुरक्षा सर्वोपरि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।