Health Camp Organized at Mahendra Women s College with National Service Scheme छात्राओं को दी गई त्वचा व दंत रोगों से बचाव की जानकारी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsHealth Camp Organized at Mahendra Women s College with National Service Scheme

छात्राओं को दी गई त्वचा व दंत रोगों से बचाव की जानकारी

- महेंद्र महिला महाविद्यालय के सेहत केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजनकी टीम गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के संयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 22 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को दी गई  त्वचा व दंत  रोगों से बचाव की जानकारी

गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को महेंद्र महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रुखसाना खातून ने की। शिविर में शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं,। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच की गई और जागरूकता बढ़ाई गई। डॉ. एम.एस. आलम ने बीपी एवं शुगर जैसी आम बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। त्वचा एवं सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. सगफ अरमान ने त्वचा संबंधी समस्याओं और उनके निदान पर विशेष चर्चा की। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सोहेल अहमद ने दांतों की देखभाल, सड़े हुए दांतों के उपचार, सिंगल स्टेप आरसीटी, जबड़े की समस्या एवं उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

छात्राओं ने डॉक्टरों से खुलकर स्वास्थ्य संबंधी सवाल पूछे और उपयोगी सुझाव प्राप्त किए। चिकित्सकों ने आवश्यक दवाएं भी वितरित कीं और उनके प्रयोग का तरीका समझाया। कार्यक्रम का संचालन सेहत केंद्र की प्रभारी डॉ. पिंकी कुमारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. कुमार पंकज, सीमा सिंह, डॉ. अमृतंजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, कुमार अनुराग, राजू राय और दिव्य प्रकाश उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।