Summer Camp Empowers Girls with Digital Skills and Physical Fitness in Dumriaganj समर कैंप में मानसिक-शारीरिक रूप से दक्ष हो रहीं छात्राएं, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSummer Camp Empowers Girls with Digital Skills and Physical Fitness in Dumriaganj

समर कैंप में मानसिक-शारीरिक रूप से दक्ष हो रहीं छात्राएं

Siddhart-nagar News - 22 एसआईडीडी 05: डुमरियागंज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में गुरुवार को समर कैंप में योग कराती प्रधानाचार्य रजनी पाण्डेय

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 23 May 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में मानसिक-शारीरिक रूप से दक्ष हो रहीं छात्राएं

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समर कैंप के माध्यम से छात्राएं डिजिटल कौशल के साथ ही शारीरिक व मानसिक दक्षता बढ़ा रही हैं। छात्राएं खेल-खेल में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के साथ ही संगीत, रंगमंच और नाटक से जुड़ने के साथ ही ऑनलाइन विज्ञान प्रयोग समेत गतिविधियों की जानकारी हासिल कर रही हैं। समर कैंप में गुरुवार को छात्राओं को योगासन, अनुलोम-विलोम, मकरासन, कपालभांति, सूर्य नमस्कार आदि सिखाया गया। साथ ही रस्सी कूद और म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रजनी पांडेय ने बताया कि समर कैंप का आयोजन 10 जून तक होगा। इस अवसरपर शिक्षिका विनीता भारती, सुनीता देवी, पूनम वर्मा, हाजरा खातून, अन्नपूर्णा, गुलिस्ता फारुकी आदि मौजूद रही।

इसी तरह क्षेत्र के रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई सहित अन्य स्कूलों में समर कैंप का आयोजन चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।