ऋषिकेश के सिनेमाघर में गढ़वाली फिल्म निखणयां जोग शुरू
तीर्थनगरी ऋषिकेश के सिनेमाघर में गढ़वाली फिल्म 'निखणयां जोग' का शो शुरू हुआ। दर्शकों ने फिल्म में पहाड़ के युवाओं के जीवन के संघर्ष और दर्द को देखा। नगर पालिका की अध्यक्ष नीलम विजल्वाण ने फिल्म का...

तीर्थनगरी ऋषिकेश के सिनेमाघर में गढ़वाली फिल्म निखणयां जोग का शो शुरू हो गया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सिनेमाघर में फिल्म देखी। दर्शकों ने कहा कि फिल्म में पहाड़ के युवाओं के जीवन के उतार चढ़ाव और दर्द को दिखाया गया है। शुक्रवार को दून मार्ग स्थित सिनेमाघर रामा पैलेस में लगी गढ़वाली फिल्म निखणयां जोग का उद्घाटन नगर पालिका मुनिकीरेती की अध्यक्षता नीलम विजल्वाण ने किया। उन्होंने फिल्म निर्माताओ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों की कोशिशो के कारण ही आज हमारे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, हमारी भाषा और हमारी संस्कृति जीवित है।
रोजगार के कारण पहाड़ों में लगातार हो रहे पलायन, नारी सशक्तिकरण, मानवीय संवेदनाओं को फिल्म निर्देशक देबू रावत ने बड़ी ही कुशलता से फिल्माया है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता डॉ एमआर सकलानी ने कहा कि यह फिल्म गायत्री फिल्म के बैनर तले बनी है। पद्माश्री प्रीतम भरतवाण व प्रतीक्षा बमराणा के गानों से सजी व हास्य कलाकार तथा सहायक कलाकारों के मजबूत अभिनय ने फिल्म को कालजई बनाया है। शुक्रवार को प्रातः 10 बजे के शो में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर फिल्म देखी। दर्शकों ने बताया कि यह फिल्म पहाड़ के नव युवक के जीवन के उतार-चढ़ाव और संघर्ष की मार्मिक कहानी है। इसमें पहाड़ का दर्द बयां किया गया है। प्रत्येक उत्तराखंडी को यह फिल्म देखनी चाहिए। मौके पर फिल्म के कार्यकारी निर्माता डॉ एमआर सकलानी, संयोजक डॉ. धीरेंद्र रांगड़, निर्माता आशा सकलानी, बलदेव राणा, श्रीश डोभाल, देवेंद्र दत्त सकलानी, डीपी रतूड़ी, गजेंद्र कड़ियाल, क्रियेटिव निर्देशक मनोज चौहान, सिनमोटोग्राफर एवं एडिटर नागेन्द्र प्रसाद, पुरषोतम जेठूडी, विनीता नेगी, अंशिका भारती, वीरेन्द्र नौटियाल, राज कपसूडी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।