इंदौर में कुएं में गिरे तेंदुए को बचाया
शब्द : 125 -------- इंदौर, एजेंसी इंदौर में एक कुएं में गिरे तेंदुए को

शब्द : 125 -------- इंदौर, एजेंसी इंदौर में एक कुएं में गिरे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वन क्षेत्र अधिकारी योगेश यादव ने बताया कि इंदौर से करीब 20 किलोमीटर दूर दतोदा गांव के कुएं में एक तेंदुआ गिर गया था जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची बचाव टीम ने तेंदुए को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यादव का कहना है कि तेंदुए को इंदौर के चिड़ियाघर में रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
उनका कहना है कि गर्मी बढ़ने पर तेंदुए पानी व भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।