देसी शराब और बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार
पीयर पुलिस ने सिमरा काली मंदिर के पास से मंतोष झा को पांच लीटर देसी चुलाई और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज यादव के अनुसार, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 09:26 PM

बंदरा। सिमरा काली मंदिर के समीप से पीयर पुलिस ने सिमरा निवासी मंतोष झा को पांच लीटर देसी चुलाई व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पीयर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंतोष झा शराब तस्करी मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।