परमेश्वर के खिलाफ ईडी छापा कांग्रेस की गुटबाजी का नतीजा: प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी कांग्रेस के भीतर गुटबाजी का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक गुट ने ईडी को जानकारी दी, जिसके...

बेंगलुरु, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दावा किया कि कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के भीतर गुटबाजी का नतीजा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गदग में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक गुट ने ईडी को सारी जानकारी मुहैया कराई थी। इसके बाद ईडी ने छापा मारा। मालूम हो कि ईडी ने बुधवार और गुरुवार को 16 जगहों पर छापे मारे, जिनमें से कुछ परमेश्वर से जुड़े हुए थे। इनमें सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
जोशी ने कहा, कांग्रेस के एक गुट ने परमेश्वर के खिलाफ सारी जानकारी ईडी को भेजी और अब वे यहां नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं परमेश्वर का सम्मान करता हूं- वह एक सभ्य नेता हैं। मुद्दा यह है कि ईडी इसलिए जांच कर रही है क्योंकि शिकायतें थीं। उन्होंने दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को उस गुट के बारे में पता है, जिसने ईडी को शिकायत भेजी थी। आप मुख्यमंत्री से पूछिए, वह आपको बताएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।