मिल्क बैंक में नर्सिंग छात्राओं को दी जा रही ट्रेनिंग
Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड वाले बालरोग चिकित्सा संस्थान में नर्सिंग छात्राओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने ब्रेस्ट फीडिंग और पाश्च्युरीकरण प्रक्रिया...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित 500 बेड वाले बालरोग चिकित्सा संस्थान में नर्सिंग छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। बालरोग संस्थान के मदर मिल्क बैंक में बीएससी नर्सिंग (पंचम सेमेस्टर) की छात्राओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने ब्रेस्ट फीडिंग से लेकर पाश्च्युरीकरण प्रक्रिया तक की पूरी कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। प्रशिक्षण के दौरान मिल्क बैंक की कोऑर्डिनेटर नीलम सिंह ने छात्राओं को मिल्क बैंक की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और सामाजिक महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मां के दूध के संग्रह, स्क्रीनिंग, पाश्च्युरीकरण और स्टोरेज के तकनीक की जानकारी दी।
इससे जरूरतमंद नवजात को सुरक्षित और पोषक दूध उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने बताया कि प्री-मेच्योर बेबी, मातृवियोग या गंभीर रूप से बीमार माताओं के नवजात शिशुओं को डोनेटेड ब्रेस्ट मिल्क की आवश्यकता होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।