बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री करने जा रही ये 3 धांसू मिड-साइज SUV; इनमें EV भी होगी शामिल
भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड हमेशा से रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है।

भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड हमेशा से रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा और निसान जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी आने वाले दिनों में अपने नए मिड-साइड एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 मोस्ट-अवेटेड मिड-साइज एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मारुति सुजुकी ई विटारा
मारुति सुजुकी सितंबर 2025 तक भारतीय बाजार में ई विटारा लॉन्च करेगी। ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म हार्टेक्ट-ई पर बेस्ड होगी। ईवी एसयूवी दो बैटरी पैक यानी 61.1kWh और 48.9 kWh के साथ उपलब्ध होगी। बता दें कि बड़े बैटरी पैक से एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा किया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar
₹ 11.5 - 17.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Scorpio-N
₹ 13.99 - 24.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Fortuner
₹ 33.78 - 51.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
महिंद्रा एक्सयूवी 700
महिंद्रा अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी एक्सयूवी 700 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा एक्सयूवी 700 फेसलिफ्ट साल 2026 तक भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। नई XUV 700 में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिल सकता है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है।
निसान मिड-साइज एसयूवी
निसान भारतीय मार्केट में एक नए मिड-साइज मॉडल पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निसान की अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी रेनॉल्ट ट्राइबर पर बेस्ड हो सकती है। बता दें कि कंपनी की नई मिड-साइज एसयूवी चालू फाइनेंशियल ईयर के अंत तक भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।