सत्संग ओवरब्रिज के पास बाइक और टोटो की टक्कर, दो घायल
देवघर में, नगर थाना क्षेत्र के सत्संग ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार बाइक और टोटो की टक्कर में प्रकाश कुमार और रुक्मिणी देवी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने घायलों...

देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सत्संग ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक और टोटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान नगर थाना के बसमत्ता मोहल्ला निवासी प्रकाश कुमार और बरमसिया मोहल्ला निवासी रुक्मिणी देवी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रकाश कुमार सत्संग की ओर से बाइक चला कर आ रहा था, तभी उसकी बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही टोटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो पर बैठी महिला रुक्मिणी देवी और बाइक सवार प्रकाश कुमार दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल दोनों व्यक्तियों को सदर अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही, पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया है। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।