नेपाल से कर्नाटक ले जाए जा रहे थे 19 बच्चे, सीमा पर रोका
Maharajganj News - भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली बॉर्डर पर 19 नेपाली नाबालिग बच्चों को एक एसएसबी और समाजसेवी संस्था ने रोका। उन्हें कर्नाटक के बौद्ध मठों में पढ़ाई के लिए ले जाया जा रहा था। बच्चों को बिना अनुमति के ले जाया...

सोनौली (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल के विभिन्न जिलों से लाए गए 19 नेपाली नाबालिग बच्चों को गुरुवार देर रात एक एसएसबी और एक समाजसेवी संस्था ने रोक लिया। नेपाल पुलिस के सहयोग से उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। गुरुवार की देर रात एक बस से भारत के कर्नाटक राज्य के विभिन्न बौद्ध मठों में पढ़ाई के नाम पर नेपाल से 19 नाबालिग बच्चों को ले जाया जा रहा था। संदेह होने पर एक सामाजिक संस्था के लोगों ने बॉर्डर पर रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि बच्चों को उनके माता-पिता की अनुमति के बिना बहला-फुसलाकर भारत ले जाया जा रहा था।
इस पूरे बचाव अभियान में एसएसबी और सामाजिक संस्था ने संयुक्त रूप से सक्रिय भूमिका निभाई। यह कार्रवाई मानव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे संयुक्त अभियान का हिस्सा थी, जिसका मकसद महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकना है। नेपाल बेलहिया इंस्पेक्टर मनीष न्योपाने ने बताया कि जिला पुलिस कार्यालय इस मामले को देख रहा है। बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।