मार्केट में जल्द दस्तक देगी मारुति की ये 3 धांसू SUV, इनमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी होगी शामिल; जानिए डिटेल्स
मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करती है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करती है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि आने वाले महीनों में मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में अपने कई एसयूवी मॉडल लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इनमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी अपनी पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी लाने जा रही है। आइए जानते हैं कंपनी की ऐसी ही अपकमिंग 3 एसयूवी के बारे में विस्तार से।
मारुति सुजुकी ई विटारा
मारुति सुजुकी सितंबर 2025 तक भारतीय बाजार में ई विटारा लॉन्च करेगी। ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म हार्टेक्ट-ई पर बेस्ड होगी। ईवी एसयूवी दो बैटरी पैक यानी 61.1kWh और 48.9 kWh के साथ उपलब्ध होगी। बता दें कि बड़े बैटरी पैक से एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा किया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Grand Vitara
₹ 11.42 - 20.68 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Urban Cruiser Hyryder
₹ 11.34 - 20.19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta
₹ 11.11 - 20.42 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta N Line
₹ 16.93 - 20.64 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Volkswagen Taigun
₹ 11.7 - 19.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kushaq
₹ 10.99 - 19.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मारुति न्यू 5-सीटर
मारुति सुजुकी एक नई 5-सीटर एसयूवी पर काम कर रही है जिसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच में रखा जाएगा। इस मिड-साइज एसयूवी को ब्रांड की एरिना डीलरशिप चेन के जरिए बेचा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि नई एसयूवी का नाम एस्कुडो हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। नई मारुति 5-सीटर एसयूवी 2025 के अंत तक बिक्री पर जाने की पुष्टि की गई है।
मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड
मारुति अपने इन-हाउस डेवलप्ड HEV सीरीज-हाइब्रिड पावरट्रेन को फ्रोंक्स फेसलिफ्ट के साथ पेश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में आ जाएगा। नए हाइब्रिड सिस्टम के अलावा, अपडेटेड फ्रोंक्स के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हाइब्रिड फ्रोंक्स में ग्राहकों को लगभग 30 kmpl तक माइलेज मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।