मारुति अर्टिगा से सीधे टकराने लॉन्च हुई ये 7-सीटर कार, कीमत ₹12 लाख से कम; जानिए फीचर्स की पूरी डिटेल्स
किआ ने अपनी मोस्ट-अवेटेड एमपीवी कैरेंस क्लैविस को लॉन्च कर दिया है। किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) ग्राहकों के लिए छह और 7-सीट लेआउट में उपलब्ध है।

किआ ने अपनी मोस्ट-अवेटेड एमपीवी कैरेंस क्लैविस को लॉन्च कर दिया है। किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) ग्राहकों के लिए छह और 7-सीट लेआउट में उपलब्ध है। बता दें कि स्टैंडर्ड कैरेंस की तुलना में इसमें अंदर और बाहर कई अपडेट हैं। नई एमपीवी में ग्राहकों सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है। भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस क्लैविस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से लेकर टॉप-मॉडल में 21.49 लाख रुपये तक जाती है।
कुछ ऐसी है डिजाइन
डिजाइन के तौर पर किआ क्लैविस में नए एलईडी हेडलैम्प, कनेक्टेड एलईडी टेल लैम्प और नया आइवरी सिल्वर ग्लॉसी फिनिश है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस नए डिजाइन किए गए डुअल-टोन 17-इंच अलॉय और स्पोर्ट्स सैटिन क्रोम एक्सेंट पर चलती है। वहीं, एमपीवी के केबिन में 67.62 सेमी का डुअल-डिस्प्ले लेआउट शामिल दिया गया है।

धांसू हैं एमपीवी के फीचर्स
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बोस-सोर्स्ड 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग और सीटबैक में एक स्मार्ट एयर प्यूरीफायर भी मिलेगा। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एमपीवी में 6-एयरबैग भी दिया गया है।
दमदार है एमपीवी का इंजन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमपीवी में ग्राहकों को तीन इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इनमें 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके अलावा, एमपीवी में 1.5L का डीजन इंजन भी दिया गया है। एमपीवी के इंजन को 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारतीय मार्केट में इस एमपीवी का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी कारों से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।