वर्षों पुराने पीपल के पेड़ को बचाने के लिए सड़क को घुमाया
पेड़ों को बचाने की अच्छी पहल- निर्माणाधीन बस-लेन के बीच में आ रहा है

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ बनाई जा रही बस-लेन के बीच में आ रहे वर्षों पुराने पीपल के पेड़ को बचाने के लिए प्राधिकरण ने अच्छा कदम उठाया है। सड़क को पेड़ के दोनों तरफ से घुमा दिया गया है। पीपल का यह पेड़ सेक्टर पाई-वन बिरौंडा गांव के पास स्थित है। प्रदेश सरकार ने पुराने पेड़ों को संरक्षित कर विरासत वृक्ष का नाम देने की पहल शुरू की है। इस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी अमल करना शुरू कर दिया है। 130 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे अलग से बनाए जा रहे बस-लेन के रास्ते में ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जाने वाली लेन पर वर्षों पुराना पीपल का एक पेड़ आ रहा है।
यहां पर बिरौंडी व बिरौंडा गांव के लोग पूजा करने आते हैं। इस पेड़ को बचाने के लिए उक्त स्थान पर सड़क को घुमा दिया गया है। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक पेड़ को संरक्षित रखते हुए उसके दोनों तरफ से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क घुमावदार हो गई है। निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। अधिकारी के मुताबिक सड़क को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि वाहन चालकों को किसी तरह की दिक्कत न हो। पेड़ के दोनों तरफ पर्याप्त जगह है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर का कहना है कि सड़क के बीच में आ रहे पीपल के पुराने पेड़ को हटाया नहीं जाएगा। सड़क के एलाइनमेंट में परिवर्तन कर पेड़ के दोनों तरफ से सड़क को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से पीपल के पेड़ को हटाने या काटने की कोई योजना नहीं थी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति चौक से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक बनी 27 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों तरफ अलग से बस-लेन का निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण ने यह निर्णय ट्रैफिक के बढ़ते हुए दबाव को देखते हुए लिया है। अब तक 15 किलोमीटर में बस-लेन का निर्माण किया जा चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने के बाद इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।