नाले की खोदाई से दरका सपनों का आशियाना
Lucknow News - अयोध्या रोड, तिवारीगंज में एक बुजुर्ग रिटायर इंजीनियर के मकान में नाले की खोदाई से दरारें आ गई हैं। परिवार का कहना है कि नगर निगम के ठेकेदार ने नाले की खोदाई अधूरी छोड़ दी है, जिससे उनका घर खतरे में...

अयोध्या रोड, तिवारीगंज में नाले की खोदाई से मकान में दरारें परिवार परेशान, नगर निगम बेपरवाह लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नाले की खोदाई ने एक बुजुर्ग रिटायर इंजीनियर के सपनों के आशियाने को हिलाकर रख दिया। अयोध्या रोड स्थित इमली गार्डन रोड, तिवारीगंज के नरसिंह चौधरी के मकान में काफी दरारें आ गयी हैं। इस मकान को बनाने में उन्होंने रिटायर होने के बाद अपने जीवनभर की कमाई लगायी थी। मकान दरकने से उनकी व उनके परिवार के लोगों की नींद उड़ गयी है। नाले को खोदकर खुला छोड़ देने से उनके मकान को काफी नुकसान पहंचा है। गेट तक नहीं खुल पा रहा है।
परिवार अपने ही घर में कैद हो गया है। दरक गयी दीवार व मार्बल, झुक गए गेट इंजीनियर के पद से रिटायर नरसिंह चौधरी बताते हैं कि नगर निगम के ठेकेदार ने जेसीबी से नाले की बेतरतीब खोदाई की, और उसे अधूरा छोड़ दिया। कई दिनों तक खुला गड्ढा यूं ही पड़ा रहा, जिसमें पानी भरता रहा। इसका असर यह हुआ कि उनके मकान में गहरी दरारें आ गईं। मार्बल फर्श टूट गया है, पिलरों में दरारें पड़ गयी हैं। बाउंड्री वॉल दो इंच तक फट गई। मिट्टी धंसने से घर के दोनों गेट जाम हो गए हैं। वह अपने घर से कार व स्कूटी तक नहीं निकाल पा रहे हैं। पत्नी की आंखों में आंसू उनकी पत्नी उषा चौधरी इस हालत से बेहद दुखी हैं। उन्होंने हिंदुस्तान से कहा कि जीवन भर की पूंजी से मकान बनवाया था, सोचा था चैन से बुढ़ापा कटेगा, पर इस नाले ने सब तबाह कर दिया। घर गिरने की कगार पर पहुंच गया है। कहती हैं कि गेट के नीचे मिट्टी बैठ गई है, दरवाजे फर्श में चिपक गए हैं जिससे वह खुल नहीं रहे हैं। पड़ोसी भी संकट में, गिर गई बाउंड्री वॉल ठेकेदार की मनमानी का असर सिर्फ ऊषा चौधरी पर ही नहीं पड़ा है। पड़ोस में रहने वाले अजय सिंह के मकान पर भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि जेसीबी से गहरी खोदाई तो कर दी गई लेकिन नाला अधूरा छोड़कर ठेकेदार कई दिनों तक गायब रहा। अगर समय पर निर्माण पूरा होता, तो आज ये खतरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनके मकान में भी दरार आ सकती है। ऊषा चौधरी के घर के सामने प्लाट की बाउण्ड्रीवाल कराने वाले दिनेश कुमार और सुरेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार की वजह से बाउंड्री वॉल गिर चुकी है। सड़क पर मिट्टी का अंबार, राहगीरों के लिए भी मुसीबत नाले की खोदाई से निकली मिट्टी को ठेकेदार ने वहीं सड़क पर छोड़ दिया। आसपास के लोगों का आरोप है कि वह मिट्टी वहीं ढेर कर देता है और जब कोई खरीददार आता है तो उसे बेचता है। नतीजा यह है कि सड़क का आधा हिस्सा अब मिट्टी से ढका हुआ है और लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। मकान के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है। नगर निगम के इंजीनियरों को पत्र लिखा है। नुकसान हुआ तो जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। हरीश अवस्थी, पार्षद पति, ईस्माइलगंज वार्ड ------------------- जानकारी के बाद मैं मौके पर गया था। उनकी बाउण्ड्रीवाल की नींव ऊपर थी। जिसकी वजह से उसमें दरार आयी है। जो भी टूट फूट होगी नाला बनने के बाद उसे सही कराया जाएगा। अशोक यादव, नगर अभियन्ता, जोन सात, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।