not only new captain be chosen srart of new era too who may find place in team india for England tour नया कप्तान ही नहीं चुना जाएगा, भारतीय क्रिकेट का नया दौर भी शुरू होगा; इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़not only new captain be chosen srart of new era too who may find place in team india for England tour

नया कप्तान ही नहीं चुना जाएगा, भारतीय क्रिकेट का नया दौर भी शुरू होगा; इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, शनिवार को इसका जवाब मिल जाएगा। उसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में बदलाव का नया दौर भी शुरू हो जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद का एक नया दौर। कप्तानी की रेस में गिल सबसे आगे हैं।

Bhasha नई दिल्लीFri, 23 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
नया कप्तान ही नहीं चुना जाएगा, भारतीय क्रिकेट का नया दौर भी शुरू होगा; इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

इंग्लैंग के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया के नए कप्तान का चयन होगा। उसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में बदलाव के नये दौर की शुरूआत हो जाएगी। रोहित-विराट युग के बाद का दौर। टीम इंडिया का अगले महीने इंग्लैंड दौरा शुरू होगा।

इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा भारत का WTC के नए चक्र का आगाज

इंग्लैंड दौरे के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र का आगाज होगा। रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन? सभी के मन में यही सवाल है। 25 साल के शुभमन गिल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं।

कप्तानी की रेस में गिल आगे, बुमराह इसलिए पिछड़े

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे और उन्हें ही कप्तानी सौंपी जानी चाहिए थी लेकिन उनके मामले में कुछ बातें खिलाफ जा रही हैं। बुमराह फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए टेस्ट कप्तानी की दौड़ में पिछड़ सकते हैं।

ऋषभ पंत आईपीएल में पूरी तरह से नाकाम रहे लेकिन टेस्ट प्रारूप में बदलाव के दौर से गुजरने जा रही भारतीय टीम का वह अभिन्न अंग होंगे। उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है।

कप्तान को छोड़ दें तो टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना कम

कप्तान के अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। विराट और रोहित के जाने से खालीपन पैदा हुआ है जिससे केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से उम्मीदें बढ जाएंगी। राहुल और यशस्वी जायसवाल 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

अब देखना यह है कि अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर करूण नायर, सरफराज खान या श्रेयस अय्यर में से किसी को चुना जाता है क्या।

ये भी पढ़ें:LIVE: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में किसको मिल सकती है जगह?
ये भी पढ़ें:किसी को ये हक नहीं…गंभीर ने विराट और रोहित के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद रविंद्र जडेजा प्रमुख स्पिनर होंगे लेकिन यह भी देखना होगा कि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए क्या दो या तीन स्पिनरों को उतारा जा सकता है।

अगर दो को चुना जाता है तो वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह मिल सकती है। विकेटकीपिंग में पंत पहली पसंद होंगे और रिजर्व के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है।

बुमराह और शमी के फिटनेस को लेकर चिंता

तेज गेंदबाजी में बुमराह क्या पांच मैचों तक फिट रह पाएंगे, यह एक सवाल है। मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी संदेह है। मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज होंगे लेकिन अगर पांच तेज गेंदबाजों को चुना जाता है तो प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चुने जा सकते हैं।