किसी को भी ये हक नहीं जो किसी और को...गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि कब रिटायर होना है, यह व्यक्तिगत फैसला होता है। किसी को भी किसी और को यह कहने का अधिकार नहीं है कि वह कब रिटायरमेंट ले। चाहे वह कोच हों, चयनकर्ता हों या देश का कोई भी व्यक्ति हो।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दिग्गज क्रिकेटरों रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटव्यू में कहा कि किसी के पास यह हक नहीं कि किसी और को संन्यास लेने के लिए कहे। ये उनका निजी फैसला है जिसका सम्मान होना चाहिए। गंभीर ने माना कि इन संन्यास से टीम में खालीपन तो आएगा लेकिन युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
सीएनएन-न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा कि टेस्ट का संन्यास का फैसला रोहित शर्मा और विराट कोहली का निजी पसंद है। हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब आप खेलना शुरू करते हैं और जब विराम लगाना चाहते हैं, यह नितांत ही व्यक्तिगत फैसला होता है। किसी को भी चाहे कोच हों, चयनकर्ता हों या देश का कोई भी शख्स हो- उसे किसी से यह कहने का अधिकार नहीं है कि कब रिटायर होना है। यह अंदर से आता है।'
हालांकि, गंभीर ने यह स्वीकार किया कि टीम को रोहित और विराट के अनुभव की कमी खलेगी। साथ में उन्होंने इस पर भी जो दिया कि यह समय युवा खिलाड़ियों को मौका देगा।
गौतम गंभीर ने कहा, 'हां, यह कठिन होगा लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो कतार में खड़े हैं। किसी के कमी खलने से किसी अन्य को देश के लिए कुछ विशेष करने का अवसर भी दे सकता है।'
अपनी बात को पुख्ता आधार देने के लिए गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी का हवाला दिया। टीम इंडिया अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेली थी और खिताब पर कब्जा जमाया था। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह के बिना भारत का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना इस बात का सबूत है कि टीम सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद जीत सकती है।
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद तो सिलेक्टर्स पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी अगले टेस्ट कैप्टन को चुनना है। अगले महीने टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज होगी। पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा। इंग्लैंड दौरे के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 मई को बीसीसीआई टीम इंडिया के नामों का ऐलान कर सकती है।