Vaibhav Suryavanshi coach Ashok Kumar bold prediction he can get in team india in 2 year if he improves his fitness 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vaibhav Suryavanshi coach Ashok Kumar bold prediction he can get in team india in 2 year if he improves his fitness

16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी

कोच अशोक कुमार का मानना है कि अगर वैभव सूर्यवंशी अपनी फिटनेस और फील्डिंग को बेहतर कर लेते हैं तो वह अगले दो साल में भारतीय टी20 टीम में जगह बना सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। टीम लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। राजस्थान ने 14 मैच खेले और सिर्फ चार में जीत हासिल कर सकी। हालांकि टूर्नामेंट में भले ही टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने सात पारियों में 252 रन बनाए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वैभव को लेकर उनके कोच अशोक कुमार ने भविष्यवाणी की है कि वह जल्द भारतीय टी20 टीम में जगह बना सकते हैं।

जून-जुलाई में इंग्लैंड के बहु-प्रारूप अंडर-19 दौरे पर सूर्यवंशी खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यवंशी के बिहार अंडर-19 और सीनियर टीम के कोच रहे अशोक कुमार का मानना है कि अगर वैभव अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर काम कर लेते हैं तो वह भारतीय टी20 टीम में जगह बना सकते हैं।

अशोक ने कहा, ''बचपन से ही टीम को अकेले दम पर जिताने का उनका जज्बा गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर बनाए गए शतक के दौरान भी देखने को मिला। राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ के वहां होने से, उसकी बल्लेबाजी में निखार आया है। जो प्रैक्टिस उसने सफेद गेंद से की, वह तीन महीने में ही अच्छा करने लगा है। उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ना सीख लिया है।" इसलिए, ये सभी चीजें इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती हैं। मेरी भविष्यवाणी है कि अगर वैभव अपनी फिटनेस और फील्डिंग में सुधार करता है, तो अगले 2 वर्षों में वह सीनियर टी 20 भारतीय टीम में होगा।''

ये भी पढ़ें:भारतीय टीम में अब होंगे इतने कप्तान, हेड कोच गौतम गंभीर ने दे दिया बड़ा हिंट

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे सच में लगता है कि बीसीसीआई उसे मौका देगा, क्योंकि दो-चार खिलाड़ियों को छोड़कर टी-20 टीम में शामिल बाकी सभी खिलाड़ी 25 या इससे कम उम्र के हैं।"

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |